गृह मंत्री शाह पर लगाए आरोप
अशोक गहलोत ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की विश्वसनीयता देश के लिए सबसे जरूरी है और इसमें चुनाव आयोग की निष्पक्षता सर्वोपरि है। लेकिन मौजूदा समय में खतरनाक खेल खेला जा रहा है। अगर चुनाव निष्पक्ष नहीं होंगे, तो लोकतंत्र कैसे बचेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) को आयुक्त नियुक्ति प्रक्रिया से हटाने और गृह मंत्री को शामिल करने के बाद से आयोग की कार्यशैली पर संदेह बढ़ा है।चुनिंदा जगहों पर गड़बड़ी करवाती है BJP
इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों के बाद जनता में भ्रम पैदा हुआ है और आयोग को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए शपथ पत्र जारी करना चाहिए। पूर्व सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिंदू-मुसलमान के मुद्दे को भुनाकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सब जगह नहीं, बल्कि चुनिंदा जगहों पर गड़बड़ी करवाती है, ताकि वह जीत सुनिश्चित कर सके।यहां देखें वीडियो-
गहलोत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में केवल 25 सीटों का अंतर था। बीजेपी इतनी गड़बड़ी करवाती है कि वह जीत जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के निर्वाचन विभाग की वेबसाइटें नहीं खुल रही हैं, जिससे और संदेह पैदा हो रहा है।