scriptTonk News: अंधड़ ने मचाई तबाही, गुराई में दीवार ढहने से मकान की छत से टूटी 13 पट्टियां | Tonk News: Storm wreaked havoc, 13 planks broke from the roof of a house due to wall collapse in Gurai | Patrika News
टोंक

Tonk News: अंधड़ ने मचाई तबाही, गुराई में दीवार ढहने से मकान की छत से टूटी 13 पट्टियां

नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र में अचानक आई धूलभरी आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। एक मकान की दीवार गिरने से पास के मकान की छत पर गिरने से मकान की पट्टियां टूट गई।

टोंकApr 27, 2025 / 05:49 pm

Santosh Trivedi

dust storm
नगरफोर्ट। नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र में शनिवार दोपहर को अचानक आई धूलभरी आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तहसील मुख्यालय की ग्राम पंचायत गुराई में तेज अंधड़ के कारण एक मकान की दीवार गिरने से पास के मकान की छत पर गिरने से मकान की पट्टियां टूट गई।
ग्राम विकास अधिकारी त्रिलोक चंद शर्मा ने बताया कि बंशीलाल गुर्जर के मकान की दीवार गिरकर भंवर लाल पुत्र कान्हा राम गुर्जर के मकान के छत पर टूटकर गिर गई जिससे भंवरलाल के मकान की तेरह पट्टियां टूट गई है लेकिन उस वक्त घर पर कोई नही होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
इसके साथ ही क्षेत्र के देवपुरा कलां गांव में अंधड़ से अचानक आग लग गई । ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना थाना नगरफोर्ट को दी,जिसके बाद थाना इंचार्ज एएसआई गोपालनारायण शर्मा मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे।
उनियारा नगरपालिका से आई दमकल और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन आग लगने से किसान प्रहलाद पुत्र गोपी नाथ के कुएं पर रखे कृषि यंत्र जलकर राख हो गए, जिससे किसान को आर्थिक नुकसान हुआ है। साथ से शनिवार को क्षेत्र में शादियां होने के कारण लगे टेंट अंधड़ में उखड़ गए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

Hindi News / Tonk / Tonk News: अंधड़ ने मचाई तबाही, गुराई में दीवार ढहने से मकान की छत से टूटी 13 पट्टियां

ट्रेंडिंग वीडियो