script‘कांतारा 2’ के सेट पर हादसा, 32 साल के आर्टिस्ट की मौत से पसरा फिल्म इंडस्ट्री में मातम | kantara-2-junior-artist-dies-on-set-fans-shocked-rishab-shetty-film-halted | Patrika News
टॉलीवुड

‘कांतारा 2’ के सेट पर हादसा, 32 साल के आर्टिस्ट की मौत से पसरा फिल्म इंडस्ट्री में मातम

Kantara 2 Set Accident: एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कांतारा 2’ के सेट से एक दुखद खबर सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक जूनियर आर्टिस्ट का निधन हो गया है।

मुंबईMay 08, 2025 / 10:55 am

Jaiprakash Gupta

kantara-2-junior-artist-dies-on-set-fans-shocked-rishab-shetty-film-halted

कांतारा-2 के सेट पर हुआ दुखद हादसा

Kantara 2 Set Accident: साउथ इंडियन एक्टर ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ यानी ‘कांतारा-2’ की शूटिंग को अचानक रोकना पड़ा है। वजह है एक दुखद हादसा, जिसमें 32 वर्षीय जूनियर आर्टिस्ट एम.एफ. कपिल की मौत हो गई।

दोपहर को हुआ हादसा

केरल से ताल्लुक रखने वाले कपिल मंगलवार दोपहर कोल्लूर की सौपर्णिका नदी में दोपहर के भोजन के बाद नहाने गए थे। यहां उन्हें तेज बहाव बहा ले गया और बचाव अभियान के बावजूद शाम को उनका शव बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें

Nirmal Kapoor Death: अनिल कपूर की मां का अंतिम संस्कार आज मुंबई में, मुखाग्नि देने पहुंचे बोनी-संजय कपूर 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

स्थानीय पुलिस स्टेशन कोल्लूर में इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन कपिल को बचाया नहीं जा सका।

फिल्म के सेट पर पसरा मातम 

ये हादसा ‘कांतारा: चैप्टर 1’ टीम के लिए एक और बड़ा झटका है। फिल्म यूनिट, फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने एम एफ कपिल को सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलि दी है। सभी इस हादसे से बहुत दुखी हैं और सेट पर मातम पसरा है।
इससे पहले भी टीम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। कुछ दिनों पहले जूनियर आर्टिस्ट्स को लेकर जा रही बस पलट गई थी, हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ था। उससे पहले तेज आंधी और बारिश से महंगा सेट खराब हो गया था। 

कांतारा चैप्टर 1

‘कांतारा: चैप्टर 1’ एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसका निर्देशन कर रहे हैं ऋषभ शेट्टी और प्रोडक्शन है होम्बले फिल्म्स का। फिल्म की कहानी कदंब वंश के समय की है और इसमें ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम, किशोर और जयसूर्या जैसे कलाकार नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को  सिनेमाघरों में रिलीज होगी, हालांकि अभी इसमें बदलाव हो सकता है। 

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘कांतारा 2’ के सेट पर हादसा, 32 साल के आर्टिस्ट की मौत से पसरा फिल्म इंडस्ट्री में मातम

ट्रेंडिंग वीडियो