शादी का कार्ड खोलते ही बैंक अकाउंट से पैसे कटे
जैसे ही शादी का कार्ड डाउनलोड कर खोलना शुरू किया। मोबाइल हैक हो गया। जिसमें लिखा था कि शादी की तारीख 25 जुलाई है, शादी में जरूर से जरूर आना। साथ में यह भी लिखा था कि प्यार वह मास्टर की कुंजी है जो खुशी का द्वार खोलती है। हरिकेश यादव निवासी वीसापुर ने बताया कि उनके अकाउंट में 56 हजार थे। डिजिटल शादी का कार्ड खोलते ही 56 हजार बैंक निकलने का मैसेज आ गया। इसी प्रकार हरिहरपुर निवासी नवनीत यादव जो सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव हैं के खाते से एक लाख रुपए निकल गये। हरिहरपुर के ही उमेश गौतम के खाते से 54 हजार रुपए, प्रदीप यादव के खाते से 1.25 लाख निकल गए।
साइबर सेल में दर्ज की गई शिकायत
मनीष यादव निवासी केनारा गांव ने बताया कि उनके खाते से 74 हजार रुपए निकले हैं। पंचायत सचिव नवनीत शर्मा के खाते से 90 हजार रुपए गायब हो गए। इस संबंध में सभी ने साइबर सेल से शिकायत की है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि एपीके फाइल से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।