CG Naxal News: 2 लाख का इनामी शामिल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त को गोगुंडा पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला बल, डीआरजी और 159वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को सर्चिंग ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। ऑपरेशन के दौरान ग्राम पोंगाभेजी और रबड़ीपारा के पहाड़ी-जंगल क्षेत्र से तीन नक्सलियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार नक्सलियों में पोड़ियाम नंदा, गोगुंडा पंचायत मिलिशिया कमांडर, 2 लाख रुपये का इनामी, हेमला जोगा, हेमला गंगा मिलिशिया सदस्य शामिल है। पुलिस के अनुसार, तीनों नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन केरलापाल एरिया कमेटी के गोगुंडा पंचायत मिलिशिया संगठन से जुड़े हुए हैं। गिरतार नक्सलियों से पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि ये विस्फोटक सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लाए गए थे। मौका मिलते ही इन्हें सुरक्षा बलों के आने-जाने के मार्ग में प्लांट करने की योजना थी।
बीजापुर में गिरफ्तार 3 नक्सली के पास से नक्सल साहित्य व प्रिंटर बरामद
बीजापुर जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीआरजी , कोबरा 201 और 202 तथा केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त टीम ने पेद्दाकोरमा और बोड़ला पुसनार के मध्यवर्ती जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान कल्लू हपका, सुक्की हेमला और सोमा उईका के रूप में हुई है, जो सभी जनताना सरकार के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, ये तीनों नक्सली 29 जुलाई को इसी क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में शामिल थे। गिरतार आरोपियों की निशानदेही पर टीम को जंगल में छिपाकर रखी गई नक्सल वर्दी, पिट्ठू बैग, प्रतिबंधित नक्सल साहित्य, पोच, बेल्ट और एक नग कलर प्रिंटर भी बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि इस प्रिंटर का उपयोग नक्सली प्रचार सामग्री छापने के लिए किया जा रहा था।
बरामद विस्फोटक सामग्री
बरामद सामग्री में 2 नग टिफिन बम (वजन करीब 3-3 किलो), 3 नग डेटोनेटर, 2 नग जिलेटिन रॉड, 2 मीटर कोर्डेक्स वायर, 18 मीटर इलेक्ट्रिक वायर (लाल-काला रंग), 2 नग बैटरी शामिल है।