scriptकार से 4.21 क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा, दो जने गिरफ्तार | Patrika News
श्री गंगानगर

कार से 4.21 क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा, दो जने गिरफ्तार

पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर शाम को बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से प्लास्टिक के 23 कट्टों में भरा चार ​क्विंटल इक्कीस किलो पांच सौ ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया हैं तथा दो जनों को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार को जब्त किया हैं।

श्री गंगानगरMay 11, 2025 / 01:33 am

yogesh tiiwari

राजियासर. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी,जब्त डोडा पोस्त व कार।

राजियासर (श्रीगंगानगर). स्थानीय पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर शाम को बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से प्लास्टिक के 23 कट्टों में भरा चार ​क्विंटल इक्कीस किलो पांच सौ ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया हैं तथा दो जनों को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार को जब्त किया हैं।
राजियासर के थाना के सीआई सतीश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस की ओर से शुक्रवार शाम को ब्लैकआउट के चलते नेशनल हाइवे 62 क्षेत्र में निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान निगरानी टीम के कांस्टेबल परताराम ज्याणी ने जरिये मोबाइल नेशनल हाईवे 62 से बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी तेजी से जाने की सूचना दी।तथा कार का पीछा किया। इस पर थाना अधिकारी ने दूसरे जवानों के साथ थाने के सामने नाकाबंदी की। इसी दौरान बीकानेर की तरफ से एक सफेद रंग तथा बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर कार चालक ने कार को अचानक वापस घूमा लिया। पुलिस को शक होने पर पुलिस ने दोनो गाडिय़ों से पीछा करते हुए स्कॉर्पियो कार को घेर कर पकड़ लिया।
एएसआई हनुमान मीणा ने स्कॉर्पियो कार चालक से ब्लैक आउट क्षेत्र में बिना नंबर की गाड़ी चलाने तथा कार को तेज गति से भागने का कारण पूछा। इस पर स्कॉर्पियो कार चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। संदिग्ध वस्तु होने के शक में पुलिस ने स्कॉर्पियो कार की तलाशी ली। था। इस दौरान स्कॉर्पियो कार की अंदर की सीटें निकाल कर कार के अंदर सफेद तथा काले रंग के प्लास्टिक कट्टे रखे हुए थे। स्कॉर्पियो कार में रखे प्लास्टिक के तेईस कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ था। जिसका बाद में वजन किया गया। स्कॉर्पियो कार से चार ​क्विंटल इक्कीस किलो पांच सौ ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।। पुलिस पूछताछ में कार चालक अपना नाम गुडा भगवान दास पुलिस थाना पांचूड़ी जिला नागौर निवासी बुधाराम पुत्र गोवर्धन जाट बताया तथा दूसरे ने अपना नाम गांव खारी कमसोत पुलिस थाना पांचूड़ी जिला नागौर निवासी दिनेश पुत्र गोपालराम जाट बताया।इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया तथा स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया।

आदतन है अपराधी, नागौर से लाए थे डोडा पोस्त

थाना सीआई की सतीश कुमार यादव ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया हैंं कि वो यह डोडा पोस्त खींवसर जिला नागौर से लाए हैं तथा उन्हें डोडा पोस्त की यह सप्लाई सूरतगढ़ श्रीगंगानगर रोड पर पालीवाला के पास एक होटल में देनी थी। थाना प्रभारी ने बताया प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली हैं कि ये दोनों डोडा पोस्त बेचने का काम लंबे समय से करते आ रहे हैं तथा विभिन्न स्थानों में इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में कांस्टेबल आत्माराम कुलडिय़ा, परताराम ज्याणी व चरण सिंह ढ़ाका की विशेष भूमिका रही। मामले की जांच सूरतगढ़ सिटी थाना के थाना प्रभारी दिनेश सारण को सौंपी गई हैं। गौरतलब है कि राजियासर पुलिस की चार माह में नशे के खिलाफ सोलहवीं कारवाई हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / कार से 4.21 क्विंटल डोडा पोस्त पकड़ा, दो जने गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो