scriptRajasthan: हॉस्टल में रह रही बेटी से 3 युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार, रूम पार्टनर का बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी कैफे | 3 Youths Gang-Rape Teenager And Viral Objectionable Video On Social Media Accused Arrested | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan: हॉस्टल में रह रही बेटी से 3 युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार, रूम पार्टनर का बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी कैफे

Viral Objectionable Videos On Social Media: पीड़िता का आरोप है कि घटना के दौरान उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो लिए गए और उसे ब्लेकमैल करते रहे। मई में ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए।

श्री गंगानगरJul 16, 2025 / 12:56 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Gang Rape Case: श्रीगंगानगर के विनोबा बस्ती दुर्गा मंदिर क्षेत्र के एक कैफे में किशोरी से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक यातायात रमेश माचरा कर रहे है। इस जांच अधिकारी ने आरोपी गांव 9 क्यू निवासी आकाश को गिरफ्तार किया। यह घटना करीब दो साल पुरानी है।

संबंधित खबरें

पीड़िता का आरोप है कि घटना के दौरान उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो लिए गए और उसे ब्लेकमैल करते रहे। मई में ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। इस पर पीड़िता ने कोतवाली में मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता ने मटीलीराठान थाना क्षेत्र के तीन युवकों आकाश, रोहित और अनिल पर आरोप लगाए थे। पहले जांच महिला अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ के पुलिस उप अधीक्षक विजय मीणा को सौंपी गई थी लेकिन मीणा का तबादला होने के कारण यह जांच अटक गई।

जन्मदिन मनाने गई थी कैफे में

पीड़िता के पिता ने दर्ज मामले में बताया था कि उसकी बेटी वर्ष 2023 में श्रीगंगानगर में कक्षा नवीं में पढ़ रही थी। वह वहां गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। ग्यारह अक्टूबर 2023 को हॉस्टल रूम की पार्टनर सहेली का जन्मदिन मनाने के लिए दुर्गा मंदिर एरिया के एक कैफे पहुंची। वहां पहले से बैठे तीनों युवकों ने उसकी सहेली को बताया कि उनके दोस्त का भी जन्मदिन है। उसने एक साथ सेलिब्रेट करने का आग्रह किया। इस दौरान उसकी सहेली बहाना बनाया और कुछ देर बाद आने की बात कहकर चली गई। इन तीनों युवकों ने कमरे में ले जाकर उसकी बेटी से बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किया। साथ ही फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद ये तीनों लडक़े उसे आए दिन ब्लैकमेल करने लगे।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan: हॉस्टल में रह रही बेटी से 3 युवकों ने किया सामूहिक बलात्कार, रूम पार्टनर का बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी कैफे

ट्रेंडिंग वीडियो