scriptमाउंट आबू में दर्दनाक हादसा, सेल्फी ले रहा था गुजराती युवक, 300 फीट गहरी खाई में गिरा, मौत | young man died after falling into a 300 feet deep gorge while taking a selfie in Mount Abu | Patrika News
सिरोही

माउंट आबू में दर्दनाक हादसा, सेल्फी ले रहा था गुजराती युवक, 300 फीट गहरी खाई में गिरा, मौत

माउंट आबू-आबूरोड सड़क मार्ग के किनारे आरणा हनुमानजी मंदिर के समीप शुक्रवार को सेल्फी लेते समय युवक करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में गिर गया।

सिरोहीAug 01, 2025 / 06:57 pm

Rakesh Mishra

Tourist Death in Mount Abu

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते पुलिस व आपदा प्रबंधन दल के सदस्य। फोटो- पत्रिका

अहमदाबाद से दोस्तों के साथ माउंट आबू घूमने आया युवक शुक्रवार को माउंट आबू-आबूरोड सड़क मार्ग के किनारे सेल्फी लेते समय करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि अहमदाबाद, गुजरात निवासी युवक विपिन भाई पटेल अपने दोस्तों के साथ माउंट आबू घूमने आया था।
माउंट आबू-आबूरोड सड़क मार्ग के किनारे आरणा हनुमानजी मंदिर के समीप शुक्रवार को सेल्फी लेते समय वह करीब तीन सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। युवक के खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस, नगर पालिका आपदा प्रबंधन दल, स्काउट व स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे और उसे पहाड़ियों के बीच गहरी खाई से बाहर निकालने में जुट गए।

बीच रास्ते मौत

बारिश से पहाड़ियों पर भारी फिसलन, बड़ी-बड़ी झाड़ियां व चट्टानें होने से आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों को नीचे उतरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में गिरे युवक का रेस्क्यू किया। भारी जद्दोजहद के साथ घायलावस्था में युवक को गहरी खाई से बाहर निकाल कर सड़क पर लाया गया।
यह वीडियो भी देखें

गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव ग्लोबल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Hindi News / Sirohi / माउंट आबू में दर्दनाक हादसा, सेल्फी ले रहा था गुजराती युवक, 300 फीट गहरी खाई में गिरा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो