scriptTrain Fare Hike: राजस्थान से गुजरने वाली सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में आज से सफर महंगा, जानें रेलवे ने कितना बढ़ाया किराया | Travelling in superfast and express trains passing through Rajasthan is expensive | Patrika News
सिरोही

Train Fare Hike: राजस्थान से गुजरने वाली सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में आज से सफर महंगा, जानें रेलवे ने कितना बढ़ाया किराया

Train Fare Hike: ट्रेन का सफर आज से महंगा हो गया है। रेलवे के सामने बढ़ते खर्चे और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

सिरोहीJul 01, 2025 / 01:50 pm

Anil Prajapat

Indian-Railways

पत्रिका फाइल फोटो

आबूरोड। ट्रेन का सफर आज से महंगा हो गया है। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे के सामने बढ़ते खर्चे और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ऐसे में अब राजस्थान से गुजरने वाली सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर महंगा हो गया है। ट्रेनों के किराए की संशोधित दरें आज से लागू हो गई है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेन किराए की संशोधित दरें 1 जुलाई, 2025 से लागू होंगी। भारतीय रेलवे सम्मेलन संघ (आईआरसीए) की ओर से जारी अद्यतन यात्री किराया तालिका पर आधारित है। साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि नहीं होगी। 501 से 1 हजार 500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपए तथा 2 हजार 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपए तथा 2 हजार 501 से 3 हजार किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपए की वृद्धि की गई है। उपनगरीय एकल यात्रा किराए तथा सीज़न टिकटों (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्गों के लिए) में कोई बदलाव नहीं किया है।

साधारण गैर-एसी क्लास (गैर-उपनगरीय रेलगाड़ियां) के लिए

1. द्वितीय श्रेणी: प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ाया गया, बशर्ते कि 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि न हो
2. 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपए वृद्धि
3. 1501 से 2500 किलोमीटर की दूरी के लिए 10 रुपए वृद्धि
4. 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपए वृद्धि
5. स्लीपर श्रेणी प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे की वृद्धि
6. प्रथम श्रेणी प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे की वृद्धि

    मेल/एक्सप्रेस ट्रेन (गैर-एसी) के लिए

    1. द्वितीय श्रेणी 1 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
    2. स्लीपर श्रेणी 1 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
    3. प्रथम श्रेणी 1 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि

      एसी क्लास (मेल/एक्सप्रेस ट्रेन) के लिए

      एसी चेयर कार, एसी 3-टियर/3-इकोनॉमी, एसी 2-टियर तथा एसी फर्स्ट/एग्जीक्यूटिव क्लास/एग्जीक्यूटिव अनुभूति 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी

      इन ट्रेनों में किराया संशोधन लागू

      किराए में संशोधन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं जैसी प्रीमियर और विशेष ट्रेन सेवाओं पर भी लागू होता है, जो संशोधित श्रेणी-वार किराया संरचना के अनुसार है।

      सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं

      आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य शुल्क अपरिवर्तित रहेंगे। जीएसटी लागू नियमों के अनुसार लगाया जाता रहेगा। किराया राउंडिंग सिद्धांत मौजूदा मानदंडों के अनुसार बने रहेंगे।

      यह भी पढ़ें

      यात्रीगण कृपया ध्यान दें… जुलाई में कर रहे हैं यात्रा का प्लान तो जान लें ट्रेनों की संचालन स्थिति

      सभी स्टेशनों पर किराया डिस्प्ले अपडेट करने के निर्देश

      संशोधित किराया 1 जुलाई 2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। इस तिथि से पहले जारी किए गए टिकट बिना किसी किराया समायोजन के मौजूदा किराए पर वैध रहेंगे। पीआरएस, यूटीएस और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को तदनुसार अपडेट किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने संशोधित किराया संरचना के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रीय रेलवे को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। क्षेत्रीय रेलवे को सभी स्टेशनों पर किराया डिस्प्ले अपडेट करने का भी निर्देश दिया है।

      Hindi News / Sirohi / Train Fare Hike: राजस्थान से गुजरने वाली सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों में आज से सफर महंगा, जानें रेलवे ने कितना बढ़ाया किराया

      ट्रेंडिंग वीडियो