पर्यावरण का दे रहे संदेश
संघवी परिवार ने वर्ष 2000 में पावापुरी तीर्थ जीव मैत्री धाम का निर्माण करवाया, जहां सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा। तीर्थ में अभी 5400 से अधिक गोवंश पल रहा है। गोवंश का 25 वर्ष से लालन-पालन किया जा रहा।- किशोर एच संघवी
दे दी हमें आजादी: 30 वर्ष पहले सिरोही जिला अस्पताल में 1 करोड़ रुपए से ओपीडी ब्लॉक बनवाया। मालगांव में 6 करोड़ से स्कूल के नए भवन का निर्माण शुरू किया। कोरोनाकाल में केपी संघवी परिवार मानवता की सेवा में जुटा रहा। गोवंश को भी बचाने का काम किया।
सिरोही•Aug 09, 2025 / 09:57 am•
Akshita Deora
किशोर एच संघवी, पावापुरी, सिरोही (फोटो: पत्रिका)
Hindi News / Sirohi / किशोर संघवी स्वयं नहीं कर पाए उच्च शिक्षा ग्रहण लेकिन करोड़ों की लागत से भवन बनवाकर शिक्षा विभाग को सौंपा