जानकारी के मुताबिक केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय शांतिवन आएंगे। यहां डायमंड हाॅल में सुरक्षा सेवा प्रभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सेना के जवानों के लिए राष्ट्रीय सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन की लॉचिंग करेंगे।
ये है पूरा शेड्यूल
रक्षामंत्री सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। दोपहर 12.25 बजे शांतिवन आबूरोड पहुंचेंगे। यहां 12.30 से 1.50 बजे तक आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तिकरण कार्यक्रम के समापन समारोह में हिस्सा करेंगे। इस दौरान वे कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। साथ ही सेना के जवानों के लिए राष्ट्रीय सेल्फ एम्पॉवरमेंट कैंपेन की लॉचिंग करेंगे। रक्षामंत्री दोपहर 2.45 बजे मानपुर हवाई पट्टी से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह भी आए थे आबूरोड
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी गुरुवार को आबूरोड आए थे। गृह मंत्री शाह ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन के डायमंड हॉल में सुरक्षा सेवा प्रभाग के आंतरिक जागृति से आत्म सशक्तीकरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया था। साथ ही संस्थान की इस वर्ष की वार्षिक थीम-विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान की राष्ट्रीय लॉचिंग कार्यक्रम को संबोधित किया था।