रक्षाबंधन के अवसर पर राजस्थान सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को विशेष सौगात देने की तैयारी में है। प्रदेश की करीब 1.25 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को 501 रुपए की राशि उनके खातों में राखी से पूर्व भेजी जाएगी। साथ ही वे दो दिन तक राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा भी कर सकेंगी।
इससे पहले 5 अगस्त को ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस’ मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से यह कार्यक्रम ‘सुरक्षा-सम्मान पर्व’ के तहत बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में राज्य स्तरीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस दिन सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक-एक छाता भी भेंट किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियां शुरू
राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए सभी जिला कलक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में लगभग 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं भाग लेंगी और वहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
यह वीडियो भी देखें
यह पहल सरकार की उस सोच को दर्शाती है, जिसमें आंगनबाड़ी बहनों को केवल कार्यकर्ता नहीं, बल्कि समाज की रीढ़ के रूप में देखा जा रहा है। रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर यह सम्मान उनके सेवा भाव को एक भावनात्मक और वास्तविक रूप से सराहा जाना है।
Hindi News / Sirohi / Raksha Bandhan 2025: राखी पर राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा, सवा लाख महिलाओं के खाते में आएंगे इतने रुपए