पीएम मोदी 22 को करेंगे उद्घाटन
फतेहपुर के पुर्नविकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बीकानेर में आयोजित सभा से वे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रदेश के बूंदी, माण्डल-गढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुवा रोड और राजगढ़ सहित देश के 103 पुर्नविकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन एक साथ होगा।ढाई गुना यात्री बढ़ें तो भी परेशानी नहीं एडीआरएम गौड़ ने बताया कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन को 2047 तक के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। स्टेशन पर फिलहाल 2400 यात्रियों की आवाजाही है, लेकिन यहां विकसित सुविधाएं ढाई से तीन गुना ज्यादा यात्रियों के लिए भी पर्याप्त होगी।
अगले चरण में सीकर स्टेशन
अमृत स्टेशन योजना के तहत सीकर रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है। इसके तहत रेलवे स्टेशन के पीछे राधाकिशनपुरा व नवलगढ़ रोड की तरफ से दो नए एंट्री गेट के साथ सड़क निर्माण हो चुका है। वेटिंग व टिकट विंडो हॉल, पार्किंग व नए एफओबी सहित अन्य कार्य अंतिम चरण में है। सूत्रों की मानें तो पहले सीकर स्टेशन का उद्घाटन भी 22 मई को पहले चरण में करवाने की योजना थी, लेकिन टिकट विंडो के प्लेफॉर्म व फर्नीचर की उंचाई में हुई गड़बड़ी की वजह से उसका नए सिरे से किए जा रहे कार्य की वजह से इसे शामिल नहीं किया गया। एडीआरएम ने बताया कि एक से दो महीने में सीकर रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन संभव है। गौरतलब है कि सीकर स्टेशन पर करीब 22 करोड़ के विकास कार्य किए जा रहे हैं।