scriptचोर 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व पौने चार लाख रुपए की नकदी ले गए | The thieves took away gold and silver jewellery worth Rs 12 lakh and cash worth Rs 4.75 lakh | Patrika News
सीकर

चोर 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व पौने चार लाख रुपए की नकदी ले गए

– लोहे की खिड़की तोड़ अंदर घुसे, लोहे की तिजोरी को उठाकर 300 मीटर दूर ले गए और इत्मीनान से की चोरी

सीकरApr 25, 2025 / 10:30 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. खाटूश्यामजी क्षेत्र मगनपुरा में चोरों ने एक ही रात में दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दोनों ही घरों की लोहे की व सीमेंट की खिड़कियांतोड़कर अंदर घुसे। चोर महेश कुमार सोनी के घर से करीब 12.50 लाख रुपए के साेने-चांदी के जेवरात व 3.70 लाख रुपए की नकदी ले गए। वहीं दूसरे मकान में कोई लोहे की भारी चीज नीचे गिरने से तेज आवाज हुई, घरवाले जागे तो चोर भाग छूटे। पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं पुरानी चोरी की वारदातों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
खाटूश्यामजी सदर थाना के थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि गुरुवार रात को मगनपुरा गांव के महेश कुमार सोनी के मकान से चोर पीछे की खिड़कीतोड़कर घुसे। चोरों ने पहले आलमारी के गेट तोड़े और सामान चोरी किया। वहीं चोर बक्से का ताला तोड़कर 1.5 किलो चांदी के जेवरात और 3 लाख रुपए चुरा ले गए। बक्से को घर के बाहर फैंक गए। चोर घर में रखी लोहे की भारी-भरकम तिजोरी को उठाकर घर से करीब 300 मीटर दूर ले गए। यहां पहले चद्दर बिछाया और फिर इत्मीनान से तिजोरी को तोड़कर 70 ग्राम सोने के जेवरात, 3 किलो चांदी के जेवरात और 70 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। इसके बाद तिजोरी को वहीं छोड़कर चले गए। चोर एक-दो रुपए के सिक्के व स्टील के खाली टिफिन जिनमें सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे, उनको वहीं छोड़ गए। पुलिस ने मकान, मौके पर तिजोरी, बक्सा, लोहे की खिड़कियां आदि का मौका मुआयना किया है।

घर वाले जागे तो भागे चोर-

इसके बाद चोरों ने मगनपुरा गांव के ही श्यामलाल ताखर के मकान में भी सेंध लगाने का प्रयास किया। चोर मकान की खिड़कीतोड़कर अंदर घुस गए। सामान चुराने की जल्दी में कोई चीज गिर गई, जिसकी आवाज से परिवार के लोग जाग गए और चोर वहां से भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाय गांव से एटीएम उखाड़ ले गए थे-

करीब तीन महीने पहले 31 जनवरी को बाय गांव से चोर मुख्य सड़क पर लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले गए थे। एटीएम में 14 लाख रुपए की नकदी भरी हुई थी, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा सका है। वहीं आठ दिन पहले 17 अप्रैल को खाटूश्यामजी में पिछले दिनों सूने मकान से चोर 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व डेढ़ लाख रुपए की नकदी चोरी कर ले गए थे।

Hindi News / Sikar / चोर 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व पौने चार लाख रुपए की नकदी ले गए

ट्रेंडिंग वीडियो