राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अगले 4 दिन इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, जानें ताजा मौसम अपडेट
Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में अगले 4 दिन मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी व हल्की बारिश की संभावना जताई है।
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 4 दिन मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी व हल्की बारिश की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटों में राज्य के उदयपुर जिले में मेघगर्जन व पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक 30 MM बारिश कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा में दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.8 डिग्री दर्ज किया गया।
आज कैसा रहेगा मौसम
आज उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 KM प्रति घंटे की गति से आंधी व हल्की बारिश तथा शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। आगामी 4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। बीकानेर व श्रीगंगानगर जिलों में 16 से 20 मई के बीच अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीट वेव चल सकती है।
यह वीडियो भी देखें
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि मेघगर्जन के समय घर के अंदर रहें। खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें और यात्रा से बचें। सुरक्षित स्थान पर आश्रय लें। पेड़ों के नीचे आश्रय ना लें। पककर तैयार फसलों का ढककर सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।
गर्मी के जोखिम से बचें और यथासंभव छायादार स्थान पर रहें। निर्जलीकरण से बचें तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पिए। किसानों को सलाह दी जाती है कि पालतू पशुओं को ऊष्मागत तनाव से बचाने के लिए समुचित उपाय करें तथा फसलों में नियमित रूप से सुबह अथवा शाम के समय अपने खेतों में सिंचाई करें।
इस बार नौतपा 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा। नौतपा के दौरान भीषण गर्मी पड़ती है लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि इन दिनों में नौतपा में भी अंधड़ चलने और बारिश होने की प्रबल संभावना है। जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
राजस्थान में 17 मई को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी चलने व हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगागनर में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
18 मई का मौसम अपडेट
राजस्थान में 18 मई को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, , करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, उदयपुर, कोटा, प्रतापगढ़ में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी व हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगागनर में लू चलने की संभावना आईएमडी ने जताई है।
राजस्थान में 19 मई को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, सीकर, टोंक, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, उदयपुर, कोटा, प्रतापगढ़ में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी व हल्की बारिश हो सकती है। बीकानेर और जैसलमेर जिले में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में लू चलने व आंधी और हल्की बारिश की भी प्रबल संभावना जताई गई है।
20 मई का मौसम अपडेट
राजस्थान में 20 मई को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी व हल्की बारिश होने के आसार हैं। बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा चूरू व हनुमानगढ़ में लू चलने व आंधी और हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Hindi News / Sikar / राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अगले 4 दिन इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट, जानें ताजा मौसम अपडेट