दान देने पर क्या बोले रामदेव
बाबा रामदेव ने कहा, मुसलमान कहता है कि इस मेरा अधिकार नहीं है और लोग 1 प्रतिशत दान देने पर भी कहते हैं महाराज हम तो पहले ही गरीब हैं। उन्होंने कहा, जो दान नहीं देते हैं वो गरीब के गरीब ही रहेंगे, शास्त्र में लिखा है। जो अमीर दान नहीं करते हैं, वो गरीब होने वाले हैं।
’60 के बाद जीने का आनंद आता है’
बाबा रामदेव ने कहा कि मेरी दिनचर्या सुबह 3 बजे शुरू होती है। फिर हम अपना व्यक्तिगत ध्यान शुरू करते हैं। साधु-संत, महात्मा को कम से कम 80 साल तक दौड़ते रहना चाहिए। रामदेव ने कहा कि जब मैं 100 साल का हो जाऊंगा तो समय आगे बढ़ाऊंगा। हम 60 के बाद अपने आप को बुजुर्ग मानने लग जाते हैं, लेकिन 60 के बाद तो जीने का आनंद आता है।