इस दौरान संदिग्ध हालत में मिलने पर झुंझुनूं के वार्ड 52 निवासी श्रवण सैनी, टीटनवाड़ निवासी हर्षित मेघवाल, नीमकाथाना के आगवाड़ी निवासी प्रतापिंसह, तारपुरा निवासी मनीष मेघवाल, मोचीवाड़ा रोड निवासी पोकर, आकवा निवासी सुधांशु, इन्द्राज व मुकेश कुमार, डीडवाना कुचामन के खुनखुना निवासी अशोक कुमार, गोवाहाटी निवासी खलीमा, उत्तरप्रदेश की महाराजगंज निवासी पायल शर्मा, श्रीगंगानगर निवासी पूनम, नई दिल्ली निवासी शीला मेहता, हिसार निवासी ज्योति धानक, व पुरानी दिल्ली की गोतमपुरी निवासी खुशी पठान को गिरफ्तार किया गया है और नाबालिगों के परिजनों को सूचित किया गया है।
कोचिंग को निर्देश, कैफे संचालकों को चेतावनी
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में शिक्षक संस्थाओं को नोटिस बोर्ड पर हुक्का बार या अवैध गतिविधियों में लिप्त नहीं होने की हिदायत के साथ पकड़े जाने पर अभिभावकों को सूचित करने की सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।