सीकर। प्रदेशभर में चर्चित रहे एसडीएम थप्पड़कांड में 8 माह की जेल काटने के बाद रिहा हुए नरेश मीणा ने मंगलवार को श्याम दरबार में धोक लगाई। दर्शन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मीणा ने कहा कि जो तत्कालिक घटना घटी वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी, मुझे भी बाद में अफसोस हुआ।
नरेश मीणा ने कहा कि मेरा संकल्प था कि चुनाव और मतगणना के बाद पैदल बाबा श्याम के दरबार आऊंगा, लेकिन घटना के चलते 8 माह जेल में रहना पड़ा। मेरा मन था कि जेल से छूटते ही सबसे पहले खाटूश्यामजी आकर बाबा से आशीर्वाद लूं। मैंने बाबा से शक्ति मांगी है कि मैं हमेशा जनता के लिए काम करता रहूं।
भगवान के अलावा किसी भी बड़े आदमी का मेरे ऊपर हाथ नहीं
मीणा ने कहा कि वे एक साधारण किसान परिवार में जन्मे हैं और छात्रसंघ राजनीति के रास्ते से यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, भगवान के अलावा किसी भी बड़े आदमी का मेरे ऊपर हाथ नहीं है। बाबा श्याम की कृपा और जनता के प्यार से ही मैं चल रहा हूं। मंदिर कमेटी के ट्रस्टी इन्द्र सिंह चौहान ने नरेश मीणा से पूजा-अर्चना कराई।
240 दिन तक जेल में रहे थे नरेश मीणा
बता दें कि टोंक जिले के चर्चित एसडीएम थप्पड़ कांड को लेकर नरेश मीणा 240 दिन तक जेल में रहे थे। वे 14 जुलाई को टोंक जेल से रिहा हुए थे। राजस्थान हाईकोर्ट ने 11 जुलाई को उनकी जमानत याचिका मंजूर की थी। रिहाई के बाद नरेश मीणा सीधे समरावता गांव गए थे।
Hindi News / Sikar / नरेश मीणा ने खाटू के श्याम दरबार में लगाई धोक, SDM थप्पड़कांड पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा