scriptममेरे भाई ने धोखा दे गाड़ी ली, अब हाथ-पैर तोड़ने की दे रहा धमकियां | My cousin took the car and now he is threatening to break my arms and legs | Patrika News
सीकर

ममेरे भाई ने धोखा दे गाड़ी ली, अब हाथ-पैर तोड़ने की दे रहा धमकियां

मामा के लड़के ने अपनी बुआ के लड़के भाई की कैंपर गाड़ी सोलर प्लांट में हर माह 30 हजार रुपए में लगाने के नाम पर हड़प ली है।

सीकरMay 16, 2025 / 11:11 pm

Yadvendra Singh Rathore

Top 5 Budget Cars with Ventilated Seats in India

Top 5 Budget Cars with Ventilated Seats in India

सीकर. मामा के लड़के ने अपनी बुआ के लड़के भाई की कैंपर गाड़ी सोलर प्लांट में हर माह 30 हजार रुपए में लगाने के नाम पर हड़प ली है। पीड़ित बुआ के लड़के ने मामा के लड़के के खिलाफ धोद थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसकी कैंपर गाड़ी को अवैध कार्यों में इस्तेमाल कर रहा है, जिससे कि वह फंस भी सकता है। पीड़ित को आरोपी जान से मारने की धमकियां भी दे रहा है, जिससे वह डरा हुआ है। पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसके मामा के लड़के महिपाल सिंह ने उसे प्रलोभन दिया कि वह उसकी कैंपर गाड़ी को प्रतिमाह 30 हजार रुपए और डीजल की सुविधा में सोलर पावर प्लांट में लगवा देगा। आरोपी एक इस लालच में आकर पीड़ित सुरेंद्र ने 1 जनवरी 2025 को अपनी गाड़ी महिपाल को सौंप दी थी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि महिपाल ने उसकी गाड़ी को किसी भी सोलर प्लांट में नहीं लगवाया। वह न तो गाड़ी की किस्तें जमा करवा रहा है और न ही उसे गाड़ी दे रहा है। आरोपी गाड़ी को खरबरा छत्तरगढ़ ले गया। आरोप है कि वह गाड़ी को अवैध कार्यों में इस्तेमाल कर रहा है। गाड़ी वापस मांगने पर महिपाल और उसकी पत्नी पीड़ित को पैर तुड़वाने की धमकियां दे रहा है। पीड़ित ने अपनी जान को खतरा होने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Sikar / ममेरे भाई ने धोखा दे गाड़ी ली, अब हाथ-पैर तोड़ने की दे रहा धमकियां

ट्रेंडिंग वीडियो