scriptखाटूश्यामजी दर्शन कर अजमेर लौट रहे कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण, मचा हड़कंप | Khatushyamji businessman Kidnapping case | Patrika News
सीकर

खाटूश्यामजी दर्शन कर अजमेर लौट रहे कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण, मचा हड़कंप

खाटूश्यामजी के दर्शन कर अजमेर लौट रहे एक प्रॉपर्टी कारोबारी का मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। युवक अपनी परिचित महिला के साथ अजमेर से खाटूश्यामजी के दर्शन करने के लिए आया था।

सीकरJul 08, 2025 / 08:08 pm

Kamlesh Sharma

फोटो पत्रिका

खाटूश्यामजी (सीकर)। खाटूश्यामजी के दर्शन कर अजमेर लौट रहे एक प्रॉपर्टी कारोबारी का मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। युवक अपनी परिचित महिला के साथ अजमेर से खाटूश्यामजी के दर्शन करने के लिए आया था। दर्शन के बाद प्रॉपर्टी कारोबारी अमित खंडेलवाल लामिया गांव के पास पहुंचा तो पहले से कार में बैठे अपहरणकर्ताओं ने कार रुकवाई और जबरदस्ती उतारकर कार में डाल अपहरण कर ले गए। पुलिस ने सीकर व जयपुर जिले में नाकाबंदी करवाई।

संबंधित खबरें

खाटूश्यामजी सदर थाना पुलिस के थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि लामिया गांव के पास एक जांटी बालाजी मंदिर के पास अमित खंडेलवाल की कार को रोक कर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया आरोपी पहले से रोड पर कार रोक कर उनका इंतजार कर रहे थे। प्रॉपर्टी कारोबारी के अपहरण के घटनाक्रम का वीडियो वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने बना लिया था, जिसे उसने पुलिस को दिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती से पूछताछ की। पास के पेट्रोल पंप सहित मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित अमित खंडेलवाल निवासी क्रिश्चियनगंज, अजमेर शादीशुदा है। फिलहाल अपहृत युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच जारी है।

Hindi News / Sikar / खाटूश्यामजी दर्शन कर अजमेर लौट रहे कारोबारी का दिनदहाड़े अपहरण, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो