scriptKhatu Shyam ji Mandir: खाटूश्यामजी मंदिर के हर सप्ताह 7 घंटे बंद रहेंगे पट, शनिवार रात नहीं होंगे दर्शन | Khatu Shyam Ji Mandir doors closed for 7 hours every week no darshan on Saturday night | Patrika News
सीकर

Khatu Shyam ji Mandir: खाटूश्यामजी मंदिर के हर सप्ताह 7 घंटे बंद रहेंगे पट, शनिवार रात नहीं होंगे दर्शन

खाटूश्यामजी के अब पूर्व की प्राचीन परंपरा अनुसार कपाट बंद रहेंगे।

सीकरAug 03, 2025 / 09:46 pm

Lokendra Sainger

Khatu Shyam Ji Mandir

Photo- Patrika Network (File Photo)

सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी के अब पूर्व की प्राचीन परंपरा अनुसार शनिवार रात को मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। यह कदम मंदिर की व्यवस्थित कार्यप्रणाली को बनाए रखने और भक्तों की सुविधा को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है।

संबंधित खबरें

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि श्री श्याम मंदिर में प्रचलित प्राचीन परंपरा एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए हर शनिवार रात्रि 10 बजे से रविवार प्रात: 5 बजे तक श्याम बाबा के पट बंद रहेंगे।
Khatu Shyam ji Mandir
उन्होंने बताया कि इससे मंदिर परिसर में कार्यरत स्वयंसेवक एवं कर्मचारियों को विश्राम दिया जाएगा। सभी भक्तगण उक्त समयावधि में दर्शन के लिए नहीं आए।

Hindi News / Sikar / Khatu Shyam ji Mandir: खाटूश्यामजी मंदिर के हर सप्ताह 7 घंटे बंद रहेंगे पट, शनिवार रात नहीं होंगे दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो