scriptSikar Crime: जिम में युवती को हेल्दी ड्रिंक देने के नाम पर बेहोश कर किया रेप, नशे के इंजेक्शन लगाने का आरोप | Girl was made unconscious and raped in the name of giving her a healthy drink in Sikar | Patrika News
सीकर

Sikar Crime: जिम में युवती को हेल्दी ड्रिंक देने के नाम पर बेहोश कर किया रेप, नशे के इंजेक्शन लगाने का आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे स्टेरॉयड व नशे के इंजेक्शन भी लगाए जाते थे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है।

सीकरJul 29, 2025 / 03:11 pm

Rakesh Mishra

sikar rape news

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के सीकर की एक जिम में आने वाली युवती को हेल्दी ड्रिंक देने के नाम पर उसे बेहोश कर ज्यादती करने का मामला सामने आया है। आरोपी जिम संचालक ने युवती को शादी का झांसा देकर जयपुर, सीकर सहित एक फार्म हाउस पर ले जाकर कई बार बलात्कार किया।

गर्भपात का आरोप

आरोप है कि युवक ने पीड़िता के गर्भवती होने पर गर्भपात भी करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार युवती ने रिपोर्ट दी है कि जिम संचालक आशीष ने उसको शादी के झांसे में लेकर कई जगह ले जाकर उसका देह शोषण किया। आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया। पीड़िता को जब आशीष के शादीशुदा होने का पता चला तो आरोपी ने कहा कि वह जल्द ही तलाक लेकर उससे शादी करेगा।
यह वीडियो भी देखें

पीड़िता के गर्भवती होने पर आशीष ने पीड़िता को झांसे में लेकर कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर उसका गर्भपात करवा दिया। आरोपी ने अपना तलाक होने की बात कहकर पीड़िता को जयपुर ले जाकर आर्य समाज में शादी कर ली। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसे स्टेरॉइड व नशे के इंजेक्शन भी लगाए जाते थे। इस मामले में पुलिस ने बताया कि इसका मामला दर्ज हुआ है। अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Hindi News / Sikar / Sikar Crime: जिम में युवती को हेल्दी ड्रिंक देने के नाम पर बेहोश कर किया रेप, नशे के इंजेक्शन लगाने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो