scriptRoad Accident: सीकर में स्कूल बस की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, बच्चों को छोड़कर भागा ड्राइवर; परिजनों का हंगामा | Father and son died in school bus accident in Sikar Laxmangarh family members created ruckus | Patrika News
सीकर

Road Accident: सीकर में स्कूल बस की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, बच्चों को छोड़कर भागा ड्राइवर; परिजनों का हंगामा

Road Accident in Sikar: सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में खोरू की भर के पास एक निजी स्कूल की बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।

सीकरJul 09, 2025 / 03:17 pm

Nirmal Pareek

Road Accident in Sikar

अस्पताल के बाहर एकत्रित परिजन, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Road Accident in Sikar: सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र से बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खोरू की भर के पास एक निजी स्कूल की बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर बच्चों को सड़क पर छोड़कर फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया।
आक्रोशित लोग लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए, स्कूल प्रशासन और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बाइक से खेत जा रहे थे पिता-पुत्र

हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ जब लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 29 निवासी मुरारीलाल शर्मा (60) अपनी पत्नी उषा शर्मा (55) और बेटे निखिल शर्मा (22) के साथ बाइक से खोरू स्थित अपने खेत जा रहे थे। उसी समय, एमके मेमोरियल स्कूल की बच्चों से भरी बस लक्ष्मणगढ़ की ओर आ रही थी। खोरू की भर के पास दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि निखिल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। मुरारीलाल और उषा को गंभीर हालत में लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सीकर के एसके अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, मुरारीलाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उषा शर्मा का इलाज जारी है।

रोते-बिलखते सड़क पर उतरे बच्चे

हादसे के बाद ड्राइवर ने बस को सड़क पर छोड़कर भागने की कोशिश की, जिससे बस में सवार बच्चे रोते-बिलखते सड़क पर उतर आए। राहगीरों ने बच्चों को संभाला और पुलिस व स्कूल प्रशासन को सूचना दी। मृतकों के शवों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
हादसे से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, और स्कूल प्रशासन ने इसकी अनदेखी की। आक्रोशित ग्रामीण और परिजन लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए, ड्राइवर की गिरफ्तारी और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News / Sikar / Road Accident: सीकर में स्कूल बस की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, बच्चों को छोड़कर भागा ड्राइवर; परिजनों का हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो