scriptदो भाईयों से होने वाली थी दो बहनों की शादी, लेकिन फेरों से तीन दिन पहले कुछ ऐसा हुआ कि नहीं हुई शादी, अब खुला राज… | big-marriage-fraud-in-rajasthan-brides-father-and-gang-arrest | Patrika News
सीकर

दो भाईयों से होने वाली थी दो बहनों की शादी, लेकिन फेरों से तीन दिन पहले कुछ ऐसा हुआ कि नहीं हुई शादी, अब खुला राज…

Bride Father And Gang Arrest: पुलिस जांच में सामने आया कि यह लोग शादी के नाम पर सुनियोजित तरीके से ठगी करने वाले गिरोह का हिस्सा हैं।

सीकरJul 24, 2025 / 11:49 am

JAYANT SHARMA

bride demo pic

Big Marriage Fraud: राजस्थान के सीकर जिले के थोई थाना क्षेत्र में अजीबो गरीब ठगी का मामला सामने आया है, जहां शादी के नाम पर एक परिवार से 8 लाख रुपए की ठगी की गई। शादी से तीन दिन पहले दुल्हन और उसके परिजन अचानक गायब हो गए, जिससे लड़के का परिवार सदमे में आ गया। पुलिस ने इस मामले में अब खुलासा किया है। थोई थाना पुलिस ने इस मामले में एक साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों को अलग.अलग स्थानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मथुरा के दौलतपुरा निवासी श्रीपाल, भरतपुर के डीग निवासी सुंदर सिंह और रामगढ़ के खेड़ी निवासी रामचरण शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह लोग शादी के नाम पर सुनियोजित तरीके से ठगी करने वाले गिरोह का हिस्सा हैं।

संबंधित खबरें

थोई थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल 2024 को गढ़वालों की ढाणी निवासी शीशराम ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उनके भतीजों रोहिताश और प्रीतम सिंह की शादी के लिए बनवारीलाल से संपर्क हुआ। बनवारी के जरिए रामचरण नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जिसने भरतपुर के सुंदर सिंह का नंबर दिया। सुंदर सिंह और श्रीपाल स्वयं शीशराम के घर पहुंचे और खुद को गरीब बताते हुए भावनात्मक कहानी सुनाई। श्रीपाल ने अपनी दो बेटियों की तस्वीरें दिखाकर शादी की बात तय की और 10 लाख की मांग की, जिसमें से परिवार ने 8 लाख रुपए दे दिए।
फरवरी 2024 में शादी का रोका भी किया गया और शादी की तारीख 17 अप्रैल तय हुई। लेकिन 14 अप्रैल को अचानक सभी आरोपियों ने अपने फोन बंद कर दिए। जब परिवार मथुरा और भरतपुर स्थित उनके घर पहुंचा तो वहां ताले लगे थे और सभी फरार थे। दूल्हे रोहिताश का परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था और रोका के बाद पूरा गांव बारात की तैयारी कर रहा था। लेकिन तीन दिन पहले दुल्हन के गायब हो जाने से पूरा परिवार स्तब्ध रह गया।
पुलिस ने बताया कि सुंदर सिंह पूरे गैंग का मास्टरमाइंड है, जबकि श्रीपाल की बेटियों की फोटो दिखाकर विश्वास दिलाया गया। रामचरण ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई। आरोपियों के खिलाफ जयपुर चौमूं थाने में भी इसी प्रकार का मामला दर्ज है। अब यह पता किया जा रहा है कि और किन शहरों में इस तरह के मामले इन लोगों पर दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है और आगे की जांच जारी है।

Hindi News / Sikar / दो भाईयों से होने वाली थी दो बहनों की शादी, लेकिन फेरों से तीन दिन पहले कुछ ऐसा हुआ कि नहीं हुई शादी, अब खुला राज…

ट्रेंडिंग वीडियो