scriptआखिर कौन थी वो ? जिसके कार से उतरते ही युवक पर बरसीं गोलियां… | mp news man got Shot Dead on way in car girl Created Suspense | Patrika News
शिवपुरी

आखिर कौन थी वो ? जिसके कार से उतरते ही युवक पर बरसीं गोलियां…

mp news: पैरोल पर छूटकर आया था युवक, शिवपुरी से युवती को कार में बैठाकर ला रहा था ग्वालियर, रास्ते में गोली मारकर हुई हत्या….।

शिवपुरीJul 25, 2025 / 04:04 pm

Shailendra Sharma

shivpuri

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल)

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में फिल्मी स्टाइल में एक युवक की सनसनीखेज हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम में एक युवती भी थी जो अब गायब है। घटना शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना इलाके के नयागांव के पास की है जहां युवती के साथ कार में सवार युवक की दूसरी कार से आए लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि युवती ने किसी बहाने से कार रूकवाई थी और तभी हमलावर आए और वारदात को अंजाम दे डाला।

पैरोल पर छूटकर आया था…

ग्वालियर के डीडी नगर के पास रहने वाला लीलाधर उर्फ अजय तोमर कई साल से अपने पिता की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा ग्वालियर सेंट्रल जेल में काट रहा है। वह 15 दिन की पेरोल पर अभी कुछ ही दिन पहले छूटकर आया था और 29 जुलाई को उसकी पैरोल खत्म हो रही थी। बुधवार को लीलाधर किसी काम से ग्वालियर से एक किराए की कार लेकर शिवपुरी आया था। रात करीब 10 बजे वह शिवपुरी से एक युवती को कार में बैठाकर ग्वालियर की तरफ निकला। कार में लीलाधर एक महिला व ड्राइवर था।
shivpuri news

युवती ने बहाने से रूकवाई कार

जब कार सुभाषपुरा के पास पहुंची तो युवती ने किसी काम के बहाने से कार को रूकवाया और कार से उतरकर थोड़ी दूर चली गई। तभी पीछे से एक दूसरे वाहन में सवार होकर आए दो-तीन बदमाशों ने कार में बैठे लीलाधर पर बंदूक से एक के बाद एक कई फायर किए और मौके से फरार हो गए। गोलियां लगने के बाद तुरंत लीलाधर को कार ड्राइवर ग्वालियर के कंपू थाने लेकर आया जहां से उसे अस्पताल जाने को कहा गया लेकिन जब तक अस्पताल पहुंचा लीलाधर की मौत हो चुकी थी।

आखिर कौन थी वो युवती ?

इस पूरे घटनाक्रम में अभी तक लीलाधर के साथ मौजूद युवती की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पर्स से जो मोबाइल मिला है उसकी सिम भी दो दिन पहले ही खरीदी गई है। युवती ने नयागांव के पास क्यों रूकवाई और फिर कहां गायब हो गई इन सभी सवालों के जवाब युवती के मिलने के बाद ही मिल पाएंगे। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। युवती सहित आरोपियों की पड़ताल की जा रही है। आरोपियों व घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है पर हम जल्द मामले का खुलासा करेंगे।

Hindi News / Shivpuri / आखिर कौन थी वो ? जिसके कार से उतरते ही युवक पर बरसीं गोलियां…

ट्रेंडिंग वीडियो