कार के दरवाजे और शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला
चीख-पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखे कि 4 लोग सड़क पर पड़े हुए हैं और 3 लोग कार में फंसे है। स्थानीय लोगों ने कार के दरवाजे और शीशे तोड़कर सभी को बाहर निकाला। इनमें से 2 लोगों की मौके मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 4 और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौसेरी बहन के शादी से लौट रहे थे बाइक सवार
हादसा सोमवार रात 2 बजे मदनापुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा जयपाल के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, तिलहर के नजरपुर मोहल्ला निवासी रवि की मौसेरी बहन की सोमवार को कांट में शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए आकाश और रवि बाइक से पहुंचे थे। वहां उन्हें मोहल्ले के दिनेश और अभिषेक मिल गए। रात 2 बजे जब रवि और आकाश घर लौटने लगे तो दिनेश और अभिषेक ने कहा- हम दोनों चलेंगे। इस पर आकाश ने दोनों को भी बाइक पर बैठा लिया। ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
कटरा-जलालाबाद मार्ग पर बरखेड़ा के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही इको से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, ईको सवार सुधीर (40), सोनू (18) निवासी बरेली की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार तिलहर के नजरपुर मोहल्ला निवासी रवि, आकाश, दिनेश, अभिषेक को सीएचसी मदनापुर भेजा गया, जहां पर इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। प्राइमरी इलाज के बाद डॉक्टरों ने अभिषेक को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां अभिषेक की भी मौत हो गई।