scriptकपड़ा दुकान के चेंजिंग रूम में लगा था हिडन कैमरा, बेटे की गलती से खुलासा… | mp news Hidden camera found in changing room of clothes shop | Patrika News
शहडोल

कपड़ा दुकान के चेंजिंग रूम में लगा था हिडन कैमरा, बेटे की गलती से खुलासा…

mp news: नाबालिग बेटे ने मोबाइल में चेंजिंग रूम का वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, मचा बवाल..।

शहडोलMay 24, 2025 / 09:42 pm

Shailendra Sharma

shahdol
mp news: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपड़ा दुकानदार ने अपनी दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा रखा जिसके जरिए वो कपड़े बदलते वक्त महिलाओं व युवतियों के वीडियो बनाता था। दुकानदार के नाबालिग बेटे की एक गलती से उसकी इस घिनौनी करतूत का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने दुकानदार व उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया है।

चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा

हैरान कर देने वाला मामला शहडोल जिले के देवलोंद थाना इलाके के बुढ़वा गांव का है जहां एक कपड़ा दुकानदार नारायणदीन गुप्ता ने अपनी दुकान के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा रखा था। इस कैमरे के जरिए वो कपड़े चेंज कर रही महिलाओं के फोटो व वीडियो अपने कंप्यूटर पर देखता था और उन्हें स्टोर करके रखता था। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने चेंजिंग रूम में लगे हिडन कैमरा को जब्त किया है और दुकानदार व उसके नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें

शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने पकड़ी शॉपिंग की जिद, बाजार पहुंचते ही हुआ ये..


बेटे की गलती से करतूत उजागर

दुकानदार नारायणदीन गुप्ता की करतूत उस वक्त उजागर हुई जब उसके 14 साल के नाबालिग बेटे ने चेंजिंग रूपम का वीडियो अपने मोबाइल में लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को देखते ही लोगों ने थाने में शिकायत की और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत दुकान पर छापा मारा। दुकान के चेंजिंग रूम से हिडन कैमरा बरामद हुआ है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि आरोपी नारायणदीन गुप्ता व उसके पुत्र पर आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Shahdol / कपड़ा दुकान के चेंजिंग रूम में लगा था हिडन कैमरा, बेटे की गलती से खुलासा…

ट्रेंडिंग वीडियो