scriptएमपी में कार में रेप, प्राइवेट स्कूल की टीचर बनी शिकार.. | mp news private school teacher raped in car after promised marriage | Patrika News
जबलपुर

एमपी में कार में रेप, प्राइवेट स्कूल की टीचर बनी शिकार..

mp news: टीचर को प्यार के जाल में फंसाकर शादी का वादा कर आरोपी युवक ने कई बार बनाए शारीरिक संबंध…।

जबलपुरMay 23, 2025 / 03:36 pm

Shailendra Sharma

jabalpur
mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर से कार में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक से पीड़िता की पहचान थी और इसी का फायदा उठाकर वो लेडी टीचर को अपने साथ कार में बैठाकर तिलवारा थाना इलाके की गौशाला के पास सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

प्यार के जाल में फंसाकर बनाया शिकार

प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली 40 साल की लेडी टीचर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी पहचान सोशल मीडिया साइट के जरिए शांतनु नाम के युवक से हुई थी। दोनों में बातचीत हुई और फिर प्यार हो गया। प्यार होने के बाद शांतनु उससे मिलने आने लगा और शादी का वादा कर उसके साथ कार में रेप किया। इसके अलावा पहले भी शांतनु ने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए और जब भी वो शादी के लिए कहती कुछ न कुछ बहाना बनाकर बात को टाल देता था।
यह भी पढ़ें

पोस्टर देख हैरान हुईं कलेक्टर, लिखा था- मेरी बीवी के 4-4 बॉयफ्रेंड हैं…


11 मई को शादी करने का वादा किया था

पीड़िता के मुताबिक आरोपी शांतनु ने उससे वादा किया था कि वो 11 मई को उसके साथ शादी करेगा। लेकिन अब उसे पता चला है कि शांतनु पहले से ही शादीशुदा है और इतने दिनों से उसे धोखा दे रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शांतनु के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में कार में रेप, प्राइवेट स्कूल की टीचर बनी शिकार..

ट्रेंडिंग वीडियो