पत्रिका अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज में वृहद स्तर पर पौधरोपण
एसपी सुनील मेहता हुए शामिल


सिवनी. धरा पर हरियाली आंखों को सुकून और पेड़ों की छांव हमें राहत और गर्मी से बचाने के साथ-साथ ठंडक प्रदान करती है। हरियाली से ही धरती की सुंदरता है। पेड़ पर्यावरण के लिए संजीवनी ही नहीं है बल्कि ये मानवीय रिश्ते में मिठास घोलते हैं। इनमें पुरखों का स्नेह और आशीर्वाद की शीतलता भी मिलती है। कई परिवार ऐसे हैं, जिनमें पुरखों द्वारा लगाए गए पेड़ उनके परिवार का हिस्सा तक बन चुके हैं। प्रकृति की शोभा बढ़ाने और धरती का श्रृंगार करने के लिए पौधे लगाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर पत्रिका द्वारा हरित प्रदेश अभियान के तहत मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसपी सुनील मेहता मौजूद रहे। कार्यक्रम में ५० से अधिक पौधों का रोपण किया गया। इसमें आम, पीपल, नीम सहित अन्य प्रजाति के पौधे शामिल रहे। सभी ने पौधरोपण करने के पश्चात संरक्षण का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर सिवनी मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. परवेज अहमद सिद्दीकी एवं समस्त स्टॉफ, डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में दक्षिण सिवनी वनमंडल के डीएफओ गौरव मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Hindi News / Seoni / पत्रिका अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज में वृहद स्तर पर पौधरोपण