scriptसाली को पाने की चाहत में जीजा ने दो मासूमों की ले डाली जान… | mp news murder of innocent children was revealed uncle turned out to be killer | Patrika News
सिवनी

साली को पाने की चाहत में जीजा ने दो मासूमों की ले डाली जान…

mp news: पति से अलग रह रही साली पर गंदी नजर रखता था आरोपी जीजा, साली के दो मासूम बच्चों को किडनैप कर बेरहमी से उतारा मौत के घाट..।

सिवनीJul 17, 2025 / 08:02 pm

Shailendra Sharma

seoni

murder of innocent children was revealed (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के सिवनी में दो मासूम बच्चों की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में से एक बच्चों का मौसा है जो अपनी साली गंदी नजर रखता था। हर वक्त बच्चे मां के साथ रहने के कारण वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहा था इसलिए उसने दोनों बच्चों को अगवा किया और फिर अपने एक साथी के साथ मिलकर बेरहमी से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। दोनों मासूम बच्चों के शव पत्थरों में दबे मिले थे।

15 जुलाई की शाम से लापता थे बच्चे

सिवनी एसपी सुनील कुमार मेहता ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 30 साल की महिला ने अपने दोनों बच्चों 9 साल के मयंक और 6 साल के दिव्यांश के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया था कि बच्चे 15 जुलाई की शाम 5 बजे से लापता है। मामले की जांच शुरू की गई तो पता चला कि एक व्यक्ति दो बच्चों को ऑटो में बैठाकर घसियारी चौक से ले गया था। जब पुलिस ने ऑटो की तलाश की और ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने फोटो देखकर बच्चों को पहचान लिया और पुलिस को बताया कि जिस व्यक्ति के साथ ये दोनों बच्चे ऑटो में बैठे थे उसे वो मौसा कह रहे थे।

साली पर गंदी नजर रखता था जीजा

ड्राइवर के द्वारा मौसा के बारे में बताए जाने के बाद पुलिस ने तुरंत बच्चों की मां से बात की तो उसने अपनी बहन के पति भोजराम बेलवंशी पर शक जाहिर किया। जिसके आधार पर भोजराज बेलवंशी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी भोजराज ने बताया कि वो अपनी साली को पसंद करता था लेकिन दोनों बच्चे उसके मंसूबों में रोड़ा बन रहे थे। इसलिए उसने 15 जुलाई की शाम दोनों बच्चों को साइकिल दिलाने की बात कहकर अपने साथ ले गया और अपने साथी शुभम उर्फ यश के साथ मिलकर 13 किमी दूर अंबा माई के जंगल में ले जाकर गला रेतकर मार डाला और शव पत्थर में छिपा दिए। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बच्चों के शव बरामद किए।

Hindi News / Seoni / साली को पाने की चाहत में जीजा ने दो मासूमों की ले डाली जान…

ट्रेंडिंग वीडियो