scriptएमपी में भाजपा नेता की निर्मम हत्या में बड़ा खुलासा, दो नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार.. | mp news BJP leader Pawan Parashar murder case solved | Patrika News
सिवनी

एमपी में भाजपा नेता की निर्मम हत्या में बड़ा खुलासा, दो नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार..

mp news: 9 जुलाई की रात से लापता भाजपा नेता की 11 जुलाई को पानी के गड्ढे में मिली थी लाश…।

सिवनीJul 13, 2025 / 08:00 pm

Shailendra Sharma

SEONI

भाजपा नेता पवन पराशर की हत्या का खुलासा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के सिवनी में हुई भाजपा नेता की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। पूछताछ में आरोपियों ने भाजपा नेता की हत्या करना कबूल करते हुए वारदात की चौंका देने वाली वजह बताई है। रविवार को सिवनी एसपी सुनील मेहता ने भाजपा नेता की हत्या का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया। सभी आरोपी मृतक भाजपा नेता के पहचान वाले ही हैं जिनके साथ उसका अक्सर मिलना जुलना था।

पानी के गड्ढे में मिली थी लाश


पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में 11 जुलाई की दोपहर को पवन पराशर निवासी शास्त्री वार्ड की लाश एक पानी के गड्ढे में मिली थी। पवन पूर्व पार्षद व भाजपा नेता थे। वो 9 जुलाई की रात घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए तो परिजन ने गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। दूसरे दिन 10 जुलाई को मृतक की स्कूटी घर से कुछ दूर पर झाड़ी में मिली थी। वहीं 11 जुलाई की दोपहर मानेगांव में एक घर के पीछे पानी भरे गड्ढ़े में पवन पारासर का बोरी में भरा शव पाया गया था। बोरी को तार से बांधकर दो पत्थर के सहायता से छुपाया गया था।

अश्लील फोटो व पैसा बना हत्या की वजह


पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की और पवन पराशर के साथ उठने बैठने वालों व अन्य साथियों से कड़ाई से पूछताछ की तो मानेगांव के तीन लोगों पर संदेह हुआ। पुलिस ने संदेह के आधार पर इन तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी घनश्याम उर्फ नवीन प्रजापत ने बताया कि सोनू पराशर उसके नाबालिग साथी के घर आता-जाता रहता था। नाबालिग के कुछ अश्लील फोटो पवन के मोबाइल में थे जिसे लेकर वो उसे परेशान करता था। इसके साथ ही पवन के पास हर वक्त पैसे रहने की भी आरोपियों की जानकारी थी। जिसके बाद दोनों ने प्लानिंग की और एक और नाबालिग को शामिल कर 9 जुलाई की रात पवन को मिलने बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी थी।

Hindi News / Seoni / एमपी में भाजपा नेता की निर्मम हत्या में बड़ा खुलासा, दो नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार..

ट्रेंडिंग वीडियो