जामुनदेह के पास आई शावकों के साथ नजर
वन विभाग के अनुसार सुबह जामुनदेह के पास बाघिन शक्ति दो शावकों के साथ नजर आई थी। इसका एक धुंधला फोटो कैमरे में भी कैद किया गया है। इसके बाद पर्यटकों ने इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।दूसरी बार बनी है मां
वन अधिकारियों ने बताया कि बाघिन शक्ति की उम्र करीब 7 साल है और बाघिन दूसरी बार मां बनी है। पहली बार शक्ति ने तीन शावकों को जन्म दिया था। बाघिन शक्ति रणथम्भौर की बाघिन कृष्णा यानी टी-19 के अंतिम लिटर की संतान है।एक माह से कर रही थी छोटे जीवों का शिकार
सूत्रों के अनुसार बाघिन शक्ति का मूवमेंट पिछले करीब एक माह से आडीडगर और जामुनदेह के आसपास ही नजर आ रहा था और बाघिन चीतल, सांभर आदि जीवों के शावकों का ही शिकार कर रही थी। ऐसे में बाघिन के मां बनने की संभावना लग रही थी।शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए, विधायिकी के 11 माह में ही रिश्वत मामले में फंसे विधायक जयकृष्ण पटेल
इनका कहना है
बाघिन टी-111 दो शावकों के साथ नजर आई है। विभाग की ओर से ट्रेकिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है।-रामखिलाड़ी मीणा, क्षेत्रीय वनाधिकारी, कुण्डेरा।