राजस्थान के चौथकाबरवाड़ा कस्बा क्षेत्र के थाने में 35 साल से मैस में खाना बना रहे शंकर प्रजापत की बेटी की शादी में सोमवार को पुलिसकर्मियों ने मायरा भरकर एक सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की। थाना प्रभारी सुमन कुमार की अगुवाई में सोमवार को पुलिस की टीम शंकर प्रजापत की बेटी की शादी समारोह में पहुंची।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शंकर प्रजापत की बेटी की शादी में एक लाख 11 सौ ग्यारह रुपए नगद एवं दुल्हन सहित शंकर प्रजापत तथा उनकी पत्नी के लिए कपड़े भेंट किए। ऐसे में पुलिस ने सामाजिक समरसता का उदाहरण पेश किया। पुलिस की ओर से भरे मायरे को लेकर सर्व समाज के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
शंकर प्रजापत ने अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण पुलिस स्टाफ को दिया था। ऐसे में थाना प्रभारी ने शादी में सहयोग का निर्णय लिया। पुलिसकर्मियों ने अपनी तनख्वाह में से राशि एकत्रित कर सहयोग किया।
यह वीडियो भी देखें
सुख-दुख में साथ देना फर्ज
थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि शंकर प्रजापत हमारे परिवार का हिस्सा हैं। उसके सुख-दुख में साथ देना हमारा फर्ज है। उन्होंने जब पुलिसकर्मियों को निमंत्रण पत्र दिया, तभी सभी ने सहयोग करने का निर्णय ले लिया था। शंकर प्रजापत थाने में पिछले 35 सालों से खाना बनाने का कार्य कर रहे हैं। इसलिए वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं।
इसी भावना को लेकर मायरा भरने का निर्णय लिया, जिसमें एक लाख 11 सौ ग्यारह रुपए नगद तथा परिवार जनों के कपड़े दिए हैं। इस अवसर पर पुलिसकर्मी मुकेश, विनोद मोहन, जितेश चौधरी, विनोद, हीरालाल, सुरेंद्र, श्यामवीर, बाबूलाल, कैलाश आदि मौजूद रहे।