scriptHeavy Rain: सवाईमाधोपुर में बाढ़ जैसे हालात, पुलिया टूटने से MP से कटा संपर्क, रेलवे स्टेशन पर भी भरा पानी | Flood like situation due to heavy rain in Sawai Madhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

Heavy Rain: सवाईमाधोपुर में बाढ़ जैसे हालात, पुलिया टूटने से MP से कटा संपर्क, रेलवे स्टेशन पर भी भरा पानी

Sawai Madhopur Heavy Rain: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। एक तरफ ओघड़ पुलिया बह जाने से सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग बंद पूरी तरह बंद है।

सवाई माधोपुरJul 30, 2025 / 03:43 pm

Anil Prajapat

Sawai-Madhopur-heavy-rain-1-3
play icon image

सवाईमाधोपुर में भारी बारिश। फोटो: पत्रिका

सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। एक तरफ ओघड़ पुलिया बह जाने से सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग बंद पूरी तरह बंद है। वहीं, रेलवे स्टेशन भी पानी में डूब गया है। शहर में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर के खंडार में 230 मिलीमीटर दर्ज की गई। सवाई माधोपुर में देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार सुबह तक जारी रहा है। करीब 6 घंटे तक मूसलाधार बारिश से सड़कें दरिया बन गई। घरों और दुकानों में बारिश का पानी भर गया। शहर में बाढ़ के हालात पैदा हो गए।
सुबह से ही रेस्क्यू टीम लोगों को बचाने में जुटी हुई है। इधर, तेज बारिश से सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर बोदल में नेशनल हाईवे-552 पर स्थित ओघड़ पुलिया से टूट गई। जिसके चलते मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है।
Sawai Madhopur heavy rain
रेलवे स्टेशन पर पटरियां बारिश के पानी में डूबी। फोटो: पत्रिका

रेलवे स्टेशन भी पानी में डूबा

लगातार 6 घंटे चली बारिश के चलते सवाईमाधोपुर में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हैं तो सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन भी बारिश के पानी में डूब गया है। ट्रेन की पटरियां पूरी तरह पानी में डूब जाने के कारण कई ट्रेनों को रोका गया। हालांकि, पानी कम होने के बाद ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया।

Sawai Madhopur heavy rain
पुलिया टूटने के बाद तेज रफ्तार से बहता पानी।

राजबाग की टूटी पुलिया से आवागमन बंद, लोग परेशान

झमाझम बारिश के बाद शहर में राजबाग की पुलिया से आवागमन ठप हो गया। बारिश के बाद शहर से परली पार जाने वाले व शहर की ओर आने वाले लोग लटिया लाने में पानी के तेज बहाव के चलते जहां के तहां खड़े रहे। हालात यह है कि क्षतिग्रस्त पुलिया से शहर में परलीपार लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। स्थानीय नागरिकों ने जिला कलक्टर से टूटी पुलिया की शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है।
Sawai Madhopur heavy rain
मलारना डूंगर क्षेत्र के कुंडेरा रेंज कार्यालय में भरा बारिश का पानी।

फिर उफान पर नदी-नाले

मलारना डूंगर में बीते दो दिनों से बारिश के चलते एक बार फिर बनास, मोरेल और निगोह नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे कई लिंक सड़कों और मुख्य मार्गों पर आवागमन बंद है। बुधवार को भी उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे निगोह व मोरेल नदी के संगम समेला रपट पर आवागमन पूरी तरह बन्द हो गया। अब मायापुर व आनंदपुरा तथा गुर्जर टापरीन के लोग समेला से सैनीपुरा तिबारा होकर उपखण्ड मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं।

बारिश से मोरेल बांध का ओवरफ्लो बढ़ गया

उधर, जयपुर में हुई बारिश से मोरेल बांध का ओवरफ्लो बढ़ गया। मोरेल में पानी की आवक से निमोद-टिगरिया तथा मायापुर रपट के ऊपर से पानी बहने लगा है। इससे यहां लोग जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहे हैं। बीसलपुर से पानी निकासी होने से मलारना स्टेशन-ओलवाड़ा रोड पर भी आवागमन पूरी तरह बंद है। नदियों का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन भी सतर्क हो गया है। बनास नदी के पास बसे बाढ़ बिलोली, कांटड़ा और श्यामोली के लोगों को बहाव क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है।

Hindi News / Sawai Madhopur / Heavy Rain: सवाईमाधोपुर में बाढ़ जैसे हालात, पुलिया टूटने से MP से कटा संपर्क, रेलवे स्टेशन पर भी भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो