फार्मर आइडी अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत पात्र हितग्राहियों को सरकार छह हजार रुपए देती है। अब किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर आइडी को अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने आइडी बनाने जून तक का लक्ष्य रखा था, लेकिन राज्यों में प्रगति बहुत अच्छी नहीं होने पर अवधि जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इसे लेकर विगत दिवस की गई समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश में फार्मर आईडी बनाने की प्रगति 85 फीसदी है।
यह दिक्कत संभव
आइडी बनाने के लिए सरकार निजी सेक्टर को इंसेंटिव देती है। राशि विशेष केंद्रीय सहायता के तहत मिलती है। उधर, इसके लिए केंद्र ने केंद्रीय सहायता के तहत फार्मर आइडी के लिए 4000 करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें पहले आओ पहले पाओ की शर्त जोड़ी है। ऐसे में वे राज्य जिनके यहां आइडी का काम पहले पूरा होगा, उन्हें पहले राशि मिलेगी। इंसेंटिव का भुगतान कर सकेंगे। प्रदेश अगर पिछड़ जाता है तो उसे केंद्रीय सहायता मिलने में विलंब के साथ दिक्कत भी आएगी। होगा नुकसान
किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर आइडी अनिवार्य करने से जिन किसानों की आइडी नहीं बनेगी उन्हें किसान सम्मान निधि(Pm kisan 20th installment date) भी संभवत: नहीं मिलेगी। ऐसे में जुलाई के बाद जिन किसानों की आइडी नहीं बन पाएगी वे सम्मान निधि के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
सतना जिले में 1.76 लाख किसानों की आइडी बनाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन अभी तक 1.36 लाख किसानों की ही आइडी बन सकी है।