script’21 मीटर’ सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाए गए अतिक्रमण | mp news Encroachments removed for '21-meter' road widening | Patrika News
सतना

’21 मीटर’ सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाए गए अतिक्रमण

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है।

सतनाAug 04, 2025 / 02:36 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले की धर्मनगरी चित्रकूट में सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। मोहकमगढ़ तिराहा से लेकर पीलीकोठी के बीच मुख्य मार्ग को 21 मीटर चौड़ा करना है, लेकिन 200 से ज्यादा अतिक्रमणकारी बाधा बन रहे हैं। जिन्हें पहले भी नोटिस जा चुका है। बावजूद इसके कई लोगों अतिक्रमण नहीं हटाया।

सीएमओ अंकित सोनी ने बताया कि रविवार को बारिश के बीच एमपीटी चौराहा के बीच 20 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगर पंचायत, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मार्किंग कर चिन्हित सड़क के मध्य से 10.50 मीटर को जेसीबी से तोड़ दिया गया।

भाजपा नेता का भी घर गिराया

भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य चंद्रकमल त्रिपाणी का घर भी गिराया गया है। जानकीकुंड वार्ड क्रमांक-10 व 11 में प्रभावशाली लोगों का निर्माण कम हटाया गया है। जबकि आम लोगों का पूरा मकान गिरा दिया गया है।

तीन एसडीएम रहे मौजूद

चित्रकूट के विकास को राज्य सरकार ने प्राथमिकत पर रखा है। दो दिन पहले रीवा संभाग आयुक्त बीएस जामोद ने चित्रकूट में बैठक लेकर गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। वहीं, शनिवार को समीक्षा बैठक में सांसद गणेश सिंह ने चित्रकूट को प्राथमिकता पर रखा था। अतिक्रमण हटाओ मुहिम के समय मझगवां एसडीएम एपी द्विवेदी, पूर्व एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा और नवागत एसडीएम आईएएस महिपाल सिंह गुर्जर मौजूद रहे।

Hindi News / Satna / ’21 मीटर’ सड़क चौड़ीकरण के लिए हटाए गए अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो