भाजपा नेता का भी घर गिराया
भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य चंद्रकमल त्रिपाणी का घर भी गिराया गया है। जानकीकुंड वार्ड क्रमांक-10 व 11 में प्रभावशाली लोगों का निर्माण कम हटाया गया है। जबकि आम लोगों का पूरा मकान गिरा दिया गया है।
तीन एसडीएम रहे मौजूद
चित्रकूट के विकास को राज्य सरकार ने प्राथमिकत पर रखा है। दो दिन पहले रीवा संभाग आयुक्त बीएस जामोद ने चित्रकूट में बैठक लेकर गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। वहीं, शनिवार को समीक्षा बैठक में सांसद गणेश सिंह ने चित्रकूट को प्राथमिकता पर रखा था। अतिक्रमण हटाओ मुहिम के समय मझगवां एसडीएम एपी द्विवेदी, पूर्व एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा और नवागत एसडीएम आईएएस महिपाल सिंह गुर्जर मौजूद रहे।