scriptभारी बारिश को देखते हुए 18 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी | mp news due to heavy rainfall holiday has been declared for 18th July | Patrika News
सतना

भारी बारिश को देखते हुए 18 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित किया गया है।

सतनाJul 17, 2025 / 09:05 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग की ओर से 11 जिलों में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। इसी को देखते हुए कई जिलों में कलेक्टर ने छुट्टी घोषित कर दी गई हैं।

सतना जिले में 18 जुलाई की छुट्टी घोषित


सतना कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने लगातार हो रही बारिश के कारण फैसला लेते हुए जिले में छुट्टी घोषित कर दी है। सभी शासकीय ,अशासकीय,मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालय सहित सभी स्कूलों में 18 जुलाई को घोषित किया अवकाश।
सतना शहर के रेलवे कॉलोनी इलाके में मनोरंजन सदन के पीछे मौजूद गड्ढे में डूबने से एक दोस्त की मौत हो गई। जबकि दूसरा लापता है। यह मामला गुरुवार की शाम 5:30 बजे का बताया जा रहा है।
गुरुवार को ही सतना के शासकीय स्वशासी महाविद्यालय की 17, 18 और 19 जुलाई को होने वाले एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है।


इधर, डिंडौरी में भारी बारिश के कारण सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित रहीं। वहीं मऊगंज जिले में भी सभी स्कूलें बंद रहीं।


Hindi News / Satna / भारी बारिश को देखते हुए 18 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो