scriptसाइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 21 जिलों में ‘अतिभारी’ बारिश Alert जारी | Cyclonic circulation active, heavy rain alert issued in 21 districts | Patrika News
इंदौर

साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 21 जिलों में ‘अतिभारी’ बारिश Alert जारी

MP Weather: मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रतलाम नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इंदौरJul 14, 2025 / 03:32 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP Weather: जुलाई में चार दिन की बेरुखी के बाद एमपी के इंदौर शहर में तेज बारिश हुई। एयरपोर्ट पर लगी मौसम विभाग की ऑब्जर्वेटरी में डेढ़ घंटे में 7 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। रीगल तिराहा पर लगे उपकरण में 14 एमएम बारिश रेकॉर्ड हुई। बारिश के दौरान 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चली।
एक सप्ताह से मानसून ट्रफ व चक्रवातीय सिस्टम इंदौर से होकर गुजर रहा है, लेकिन लोकल सिस्टम नहीं बनने या बंगाल की खाड़ी से मजबूत सिस्टम के नहीं बनने से बादल बगैर बरसे ही शहर से लौट रहे थे। इसके पहले 9 जुलाई को 1.1 एमएम बारिश हुई थी। उसके बाद से बारिश रेकॉर्ड नहीं हुई।

बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन

भारत मौसम विज्ञान विभाग भोपाल ने बताया, दो सिस्टम का असर प्रदेश सहित इंदौर व आसपास के जिलों में भी रहेगा। एक चक्रवातीय सिस्टम उत्तरी मप्र के आसपास बना है। एक ट्रफ लाइन उत्तरी मप्र से बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है, जिसका असर मप्र में अधिक है। आने वाले दो दिनों में भी इंदौर सहित आसपास के जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। 15 जुलाई से मध्यम वर्षा की स्थिति बनी रहेगी।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

31 डिग्री पहुंचा तापमान

बीते दिन शहर में सुबह से धूप निकली। 10 बजे के बाद अचानक से बादल छाए। इसके बाद धूप-छांव की स्थिति बनी रही। अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा। एक दिन पहले यह 29.9 डिग्री व 24.2 डिग्री था। 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़त व न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की कमी दर्ज हुई। आद्रता 74% दर्ज हुई।

इस महीने ऐसी होती है औसत स्थिति

अधिकतम तापमान: 30.2 डिग्री
न्यूनतम तापमान: 22.8 डिग्री
वर्षा: 12.4 इंच (310 एमएम)
वर्षा के दिन: 13

पिछले 100 सालों में ऐसा रहा जुलाई

1973: 773.8 एमएम कुल बारिश दर्ज हुई थी।
1913: 24 घंटे की सर्वाधिक वर्षा 293.4 एमएम दर्ज की गई।
12 जुलाई 1966: सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज हुआ।
11 जुलाई 1983: न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज हुआ।

Hindi News / Indore / साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, 21 जिलों में ‘अतिभारी’ बारिश Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो