scriptअयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गड्ढे में पलटी, 29 लोग घायल…छह श्रद्धालुओं की हालत गंभीर | Patrika News
संत कबीर नगर

अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गड्ढे में पलटी, 29 लोग घायल…छह श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

रविवार को पिकअप वाहन से गोरखपुर जिले के बांसगाव थानाक्षेत्र के ग्राम भैंसा रानी एवं ग्राम हौसलापार के 29 महिला एवं पुरुष श्रद्धालु अपने गांव से श्रीरामजानकी मार्ग होते हुए अयोध्या धाम में सावन स्नान करने जा रहे थे।

संत कबीर नगरAug 03, 2025 / 11:09 pm

anoop shukla

Up news, accident news

फोटो सोर्स: पत्रिका, अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी

रविवार को संत कबीर नगर जिले में हुए सड़क हादसे में 29 श्रद्धालु घायल हो गए हैं इनमें छह की हालत गंभीर है। ये सभी अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे थे कि हादसा हो गया। घायलों के मुताबिक एक इनोवा को बचाने के चक्कर में पिकअप गड्ढे में पलट गई, 14 लोगों को हल्की चोट आई। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। 9 घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

संतकबीर नगर में हुआ हादसा

सड़क हादसा संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के डुहिया कला गांव के पुल के पास हुआ है। गंभीर रूप से घायलों में सोनमती, सावित्री, चनवा ,कर्मदानी, श्रीमती देवी, सोमनाथ पाल हैं जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इनोवा को बचाने के चक्कर में पलटी पिकअप

जानकारी के मुताबिक राम जानकी मार्ग पर भैंसा रानी गांव के पास गोरखपुर के 29 श्रद्धालु पिकअप वाहन में सवार होकर अयोध्या जा रहे थे। इसी दौरान धनघटा के तरफ से आ रही एक इनोवा वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किए

छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

सूचना के बाद धनघटा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस और सरकारी गाड़ी से घायलों को सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया। जिसके बाद 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही घायलों के परिजन भी पहुंच गए।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गड्ढे में पलटी, 29 लोग घायल…छह श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो