SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने जिले में कई CO के सर्किल बदले। यातायात CO संतोष कुमार सिंह को डायल 112 का प्रभार दिया गया। बहजोई सर्किल के सीओ डॉ प्रदीप कुमार को यातायात सीओ बनाया गया है। वहीं आलोक सिद्धू को बहजोई सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस बयान से चर्चा में आए थे सीओ अनुज चौधरी
इस साल होली और रमजान के दौरान जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ी। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने 6 मार्च को पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली सिर्फ एक दिन। अगर किसी को रंगों से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकले। अगर निकलते भी हैं तो उस तरफ न जाए जिस तरफ रंग और गुलाल चल रहा हो और अपना दिल बड़ा रखें अगर रंग पड़ गया तो पड़ गया।
‘रंग से धर्म भ्रष्ट हो जाए तो घर से न निकलें’
सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, मेरा सीधा साफ-साफ कहना है कि मुस्लिम समुदाय में किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा…तो वो उस दिन घर से ना निकले। जिस तरह मुस्लिम पूरे साल ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। होली रंग डाल के, मिठाई खिला के, बुरा ना मानो होली है… कहकर मनाई जाती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया था बयान का समर्थन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो हमारा पुलिस अधिकारी है वह पहलवान रहा है। अर्जुन अवार्डी भी है। पूर्व ओलंपियन भी रहा है। अब पहलवानी के लहजे में अगर वह कुछ बोलेगा तो हो सकता है कुछ लोगों को बुरा लगे, लेकिन जो सच्चाई है उसे स्वीकार करना चाहिए।
12 थानों के इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्षों का भी तबादला
यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मान को लाइन हाजिर कर दिया गया था। उनकी जगह दुष्यंत कुमार बालियान को यातायात प्रभारी बनाया गया है। सीओ के तबादलों से पहले 12 थानों के इंस्पेक्टर और थाना अध्यक्षों में भी फेरबदल किया गया था।