scriptSambhal Crime: संभल में झोलाछाप पर जानलेवा हमला, नकाबपोश हमलावरों ने मारी गोली, हालत गंभीर | doctor sitting at shop was shot by masked men in Sambhal | Patrika News
सम्भल

Sambhal Crime: संभल में झोलाछाप पर जानलेवा हमला, नकाबपोश हमलावरों ने मारी गोली, हालत गंभीर

Sambhal Crime News: यूपी के संभल में पर गुरुवार रात बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने दुकान पर बैठे झोलाछाप को गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सम्भलJul 11, 2025 / 03:53 pm

Mohd Danish

Image Source - Social Media

Image Source – Social Media

Sambhal Crime News Today: संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव में गुरुवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब नकाबपोश हमलावरों ने एक झोलाछाप डॉक्टर को गोली मार दी। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित खबरें

बाइक सवार हमलावरों ने अचानक की फायरिंग

गांव रफीपुर निवासी धीरेंद्र यादव अपने घर में ही झोलाछाप डॉक्टर की दुकान चलाते हैं। गुरुवार रात करीब 10:30 बजे वह अपने परिचितों के साथ दुकान के बाहर स्लैब पर बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक पहुंचे और बिना किसी विवाद या बातचीत के धीरेंद्र पर फायरिंग कर दी।

गोली लगते ही धराशायी हुआ धीरेंद्र, हमलावर फरार

गोली धीरेंद्र की बाईं जांघ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। घटना के बाद वहां मौजूद लोग दहशत में तितर-बितर हो गए और हमलावर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सीओ बोले- मामला संदिग्ध, जांच जारी

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, गोली जांघ की मांसपेशियों में फंसी है जिसे ऑपरेशन द्वारा निकाला जाएगा।
पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। सीओ आलोक सिद्धू ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

रंजिश से किया इनकार, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

घायल के परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है। उन्होंने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बहजोई थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Hindi News / Sambhal / Sambhal Crime: संभल में झोलाछाप पर जानलेवा हमला, नकाबपोश हमलावरों ने मारी गोली, हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो