शिवभक्तों से ज्यादा, कांवड़ यात्रा में गुंडे- इकबाल महमूद
सपा विधायक इकबाल महमूद ने हुड़दंग कर रहे कांवड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे होने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि सड़कों पर गुंडागर्दी और तोड़फोड़ ये लोग कर रहे हैं, इन लोगों की जगह जेल में है। इन उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की मांग महमूद ने सरकार से की है।
मुजफ्फरनगर में हुई घटना का किया जिक्र
मुजफ्फरनगर में हुई एक घटना के बारे में बताते हुए महमूद ने कहा कि कांवड़ यात्रियों ने वहां बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन में जमकर तोड़फोड़ की। कांवड़ यात्रा में सच्चे शिव भक्तों की संख्या कम होने की बात भी महमूद ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में उपद्रव करने वालों की संख्या ज्यादा है।
परलोक में भुगतना पड़ेगा फल- MLA महमूद
विधायक महमूद ने कहा, ” अच्छे कर्म ये लोग नहीं कर रहे हैं बल्कि दूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन्हें इनके कर्मों का फल परलोक में भुगतना पड़ेगा।”
उपद्रवियों के लगाए जाएंगे पोस्टर- सीएम योगी आदित्यनाथ
वहीं कांवड़ यात्रा में उपद्रव मचाने वाले लोगों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी का कहना है कि CCTV से निगरानी कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव मचाने वालों की जा रही है। सीएम योगी ने यात्रा समाप्त होने के बाद उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।