scriptसंभल में मां बोली- दबंग बारात रोकने की दे रहे धमकी, बेटी की शादी में एसपी से की सुरक्षा की मांग | bullies are threatening to stop wedding procession In Sambhal | Patrika News
सम्भल

संभल में मां बोली- दबंग बारात रोकने की दे रहे धमकी, बेटी की शादी में एसपी से की सुरक्षा की मांग

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के करियाखेड़ा बगुर्रा गांव में एक दलित परिवार को बेटी की शादी में बारात चढ़ाने को लेकर दबंगों की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।

सम्भलMay 04, 2025 / 04:21 pm

Mohd Danish

bullies are threatening to stop wedding procession In Sambhal

संभल में मां बोली- दबंग बारात रोकने की दे रहे धमकी..

Sambhal News In Hindi: संभल जिले के गुन्नौर तहसील के गांव करियाखेड़ा बगुर्रा में एक दलित परिवार अपनी बेटी की शादी को लेकर गंभीर चिंता में है। छत्रपाल वाल्मीकि की बेटी गीता की शादी 5 मई को तय है, लेकिन गांव के कुछ दबंगों द्वारा बारात रोकने की धमकी दी जा रही है। यह बारात कोतवाली बहजोई क्षेत्र के सादातबाड़ी गांव से आनी है।

संबंधित खबरें

दबंगों की धमकी से सहमा परिवार

पीड़ित परिवार ने इस मामले में एसपी कृष्ण विश्नोई को पत्र सौंपते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि इससे पहले भी उनकी एक बेटी की शादी के समय दबंगों ने बारात नहीं चढ़ने दी थी। अब एक बार फिर वे वही दोहराने की धमकी दे रहे हैं।

मां पार्वती की पीड़ा

गीता की मां पार्वती ने बताया कि दबंग लोग यह कह रहे हैं कि जब कभी उनके परिवार में बारात नहीं चढ़ी, तो इस बार भी नहीं चढ़ने देंगे।

पुलिस प्रशासन हुआ सक्रिय

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कृष्ण विश्नोई ने स्थानीय थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए और विवाह कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

एसपी ने यह भी आश्वासन दिया है कि बारात धूमधाम से निकलेगी और यदि कोई व्यक्ति शादी में व्यवधान डालने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

रामपुर में नीट परीक्षा शुरू, 2664 परीक्षार्थी 9 सेंटर्स पर दे रहे परीक्षा, सुरक्षा चाक-चौबंद

गांव में निगरानी बढ़ाई गई

पुलिस पहले से ही गांव का निरीक्षण कर चुकी है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Hindi News / Sambhal / संभल में मां बोली- दबंग बारात रोकने की दे रहे धमकी, बेटी की शादी में एसपी से की सुरक्षा की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो