दबंगों की धमकी से सहमा परिवार
पीड़ित परिवार ने इस मामले में एसपी कृष्ण विश्नोई को पत्र सौंपते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। परिवार का कहना है कि इससे पहले भी उनकी एक बेटी की शादी के समय दबंगों ने बारात नहीं चढ़ने दी थी। अब एक बार फिर वे वही दोहराने की धमकी दे रहे हैं।
मां पार्वती की पीड़ा
गीता की मां पार्वती ने बताया कि दबंग लोग यह कह रहे हैं कि जब कभी उनके परिवार में बारात नहीं चढ़ी, तो इस बार भी नहीं चढ़ने देंगे। पुलिस प्रशासन हुआ सक्रिय
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कृष्ण विश्नोई ने स्थानीय थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए और विवाह कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
एसपी ने यह भी आश्वासन दिया है कि बारात धूमधाम से निकलेगी और यदि कोई व्यक्ति शादी में व्यवधान डालने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में निगरानी बढ़ाई गई
पुलिस पहले से ही गांव का निरीक्षण कर चुकी है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।