scriptUP News : सहारनपुर के इस स्कूल में A फॉर अखिलेश और D फॉर डिम्पल यादव पढ़ रहे बच्चे! | UP News: In this school of Saharanpur, children are studying A for Akhilesh and D for Dimple | Patrika News
सहारनपुर

UP News : सहारनपुर के इस स्कूल में A फॉर अखिलेश और D फॉर डिम्पल यादव पढ़ रहे बच्चे!

UP News : समाजवादी पार्टी के नेता गांव-गांव PDA पाठशाला खोल रहे हैं इनका कहना है कि जहां जहां सरकार स्कूल बंद कर रही है वहां PDA पाठशालाएं खोली जाएंगी।

सहारनपुरJul 31, 2025 / 04:24 pm

Shivmani Tyagi

UP News : यूपी के सहारनपुर में एक ऐसा स्कूल है जहां बच्चों को A फॉर एप्पल के साथ साथ A फॉर अखिलेश यादव और B फॉर बॉल के साथ B फॉर डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर पढ़ाया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के नेता के घर चल रही पाठशाला

हम बात कर रहे हैं सहारनपुर में सपा नेता फरहाद आलम के घर संचालित हो रही PDA पाठशाला की। इस पाठशाला में बच्चों को A फॉर एप्पल के साथ आ फॉर अखिलेश यादव और D फॉर डॉग के साथ D फॉर डिंपल यादव पढ़ाया जा रहा है। इसके बाद बच्चों को M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया जा रहा है। अभी तक आप समझ गए होंगे कि यह स्कूल कोई सरकारी स्कूल नहीं है बल्कि यह समाजवादी पार्टी के एक नेता के घर पर संचालित हो रही PDA की पाठशाला है। इस पाठशाला में बच्चे A फॉर अखिलेश यादव पढ़ रहे हैं। B फॉर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर D फॉर डिंपल यादव और M4 मुलायम सिंह पढ़ाया जा रहा है।

PDA हर गांव में खोलेगी पाठशाला

समाजवादी पार्टी के नेता फरहाद गाड़ा का कहना है भारतीय जनता पार्टी स्कूल बंद कर रही है। PdA के बच्चों को शिक्षा सेवंचित किया जा रहा है लेकिन PDA ऐसा नहीं होने देगी। जहां-जहां सरकार स्कूल बंद करेगी वहां-वहां PDA पाठशालाएं संचालित करेगी। बोले कि, किसी भी सूरत में बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रखेंगे। इसके लिए समाजवादी पार्टी अपने परिवार के साथ मिलकर हर उस गांव में पाठशाला खोलेगी जहां भाजपा सरकार स्कूल बंद करेगी।

Hindi News / Saharanpur / UP News : सहारनपुर के इस स्कूल में A फॉर अखिलेश और D फॉर डिम्पल यादव पढ़ रहे बच्चे!

ट्रेंडिंग वीडियो