scriptUP News : जमीन बंटवारे को लेकर दो परिवारों में जमकर मारपीट | UP Crime : fight bitween two family in saharanpur for land | Patrika News
सहारनपुर

UP News : जमीन बंटवारे को लेकर दो परिवारों में जमकर मारपीट

UP Crime : पुलिस ने एक पक्ष की ओर आई तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास और एक तरफ आई तहरीर के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।

सहारनपुरJul 22, 2025 / 06:05 pm

Shivmani Tyagi

UP Crime: सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। देखते ही देखते इस विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। हमले में कई लोग घायल हो गए जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस झगड़े का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरे मामले की जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन

खेत में ही चले लगे लाठी डंडे

घटना सरसावा थाना क्षेत्र के गांव ढीक्का कला की है। यहां दो भाइयों के परिवारों में खेत की हिस्सेदारी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह खेत में फसल की कटाई को लेकर एक पक्ष वहां पहुंचा, जिसके बाद दूसरा पक्ष भी आ धमका। दोनों में पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। करीब दस मिनट तक दोनों ओर से हाथापाई और मारपीट होती रही। इस हमले में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।

घायलों को पुलिस ने भिजवाया अस्पताल

सूचना पर गांव पुलिस पहुंची ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। पूरे मामले की जानकारी लेते हुए घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। दोनों ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। दोनों ओर से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तनाव की आशंका को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सरसावा थाना प्रभारी का कहना है कि जमीन बंटवारे का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसके बावजूद एक पक्ष ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की जिससे विवाद भड़का। पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

Hindi News / Saharanpur / UP News : जमीन बंटवारे को लेकर दो परिवारों में जमकर मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो