scriptपालतू डॉगी ने जान देकर मालिकों की जान बचाई, सांप के डसने से हुई मौत | Pet dog sacrificed its life to save the life of its owners, died while fighting with a poisonous snake | Patrika News
सहारनपुर

पालतू डॉगी ने जान देकर मालिकों की जान बचाई, सांप के डसने से हुई मौत

यूपी के सहारनपुर में पालतू डोगी ने अपनी जान देकर अपने मालिकों की जान बचा ली। घर में घुसे जहरीले सांप के साथ डॉगी भिड़ गई। उसने सांप को तीन टुकड़ों में काटा डाला। इस दौरान सांप ने भी उसे डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सहारनपुरJul 02, 2025 / 09:31 am

Aman Pandey

Saharanpur dog saves family, pet dog fights snake, heroic dog dies, loyal dog saves owner, poisonous snake attack India, pet dog bravery, dog snake encounter, Saharanpur animal news, Uttar Pradesh pet stories, dog sacrifices life

यूपी के सहारनपुर में पालतू डोगी ने अपनी जान देकर अपने मालिकों की जान बचा ली। (File Photo: IANS)

गंगोह में पालतू डॉगी की वफादारी की ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है। यहां एक पालतू फीमेल डॉगी ने घर में घुसे जहरीले नाग से संघर्ष कर न केवल अपने मालिकों को बचाया, बल्कि खुद अपनी जान गंवा दी।

आंगन में सो रहा था परिवार

मामला गांव मोहड़ा का है। यहां रात में सोनू वर्मा की पत्नी और पुत्र आंगन में मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। रात में अचानक घर में एक काला नाग घुस गया। इस पर डॉगी जोर-जोर से भौंकने लगी। परिवार को लगा कि डॉगी बिल्ली को देखकर भौंक रही होगी।

डॉगी ने सांप को 3 टुकड़ों में काटा

तभी अंधेरे में डॉगी ने नाग को पकड़ लिया। दोनों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। इस दौरान नाग ने डॉगी को डस लिया, लेकिन उसने हार नहीं मानी। डॉगी सांप को अपने जबड़े में दबाकर छत पर ले गई। वहां सांप के तीन टुकड़े कर दिए। इसके कुछ देर बाद डॉगी की भी जान चली गई। जब सुबह जब परिवार ने डॉगी को नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान छत पर पहुंचे तो नजारा देखकर उनका दिल दहल गया।
यह भी पढ़ें

तो इन ट्रेनों के कारण मजदूरों, गरीबों, छात्रों की ट्रेनों को बंद किया गया- जिला दैनिक यात्री संघ

डॉगी के शरीर पर सांप के डसने के निशान

सांप और डोगी के शव छत पर मिले। डॉगी के शरीर पर सांप के डसने के निशान थे। इस पर परिजनों ने अनुमान लगाया कि रात के समय सांप जब उनके घर में घुसा होगा तो डॉगी उससे भिड़ गई होगी। संघर्ष में डॉगी ने सांप को मार डाला होगा। इस दौरान सांप के डसने की वजह से डॉगी की भी मौत हो गई होगी।

Hindi News / Saharanpur / पालतू डॉगी ने जान देकर मालिकों की जान बचाई, सांप के डसने से हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो