इन महिलाओं का आरोप है कि उर्मिला ने मुंबई की एक महिला से 10 लाख रुपये उधार लिए थे लेकिन अब न केवल वह पैसा लौटाने से इनकार कर रही हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और टिप्पणियां भी कर रही हैं।
महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
बताया जा रहा है कि उर्मिला ने इन महिलाओं को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर हिम्मत है तो सहारनपुर आकर दिखाओ। इसी चुनौती के जवाब में ये महिलाएं सहारनपुर पहुंचीं और उर्मिला के घर में घुस गईं। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद महिलाओं को घर से बाहर निकाला और हिरासत में लिया गया।
उर्मिला से है पुराना विवाद
पुलिस अधीक्षक (सिटी) व्योम बिंदल ने बताया कि थाना सदर बाजार को सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं जबरन उर्मिला के घर में घुस गई हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि चार महिलाएं घर के अंदर मौजूद थीं और वे खुद को उत्तराखंड की निवासी बता रही थीं। पूछताछ में सामने आया कि इनका उर्मिला से पुराना विवाद चल रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ ताला तोड़ने और जबरन प्रवेश करने जैसे आरोपों में केस दर्ज कर लिया है। दस लाख रुपये उधार या बात कुछ और?
मुंबई की महिला का आरोप है कि उर्मिला ने उनसे कई साल पहले दस लाख रुपये उधार लिए थे, जिसे अब लौटाने से साफ मना कर रही हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक बातें भी कही जा रही हैं। उत्तराखंड की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौर का भी कहना है कि उर्मिला उन्हें वर्षों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर रही हैं। इससे परेशान होकर वे उर्मिला के घर पहुंचीं और मांग की कि जब तक उर्मिला सहारनपुर आकर सार्वजनिक रूप से और लिखित में माफी नहीं मांगतीं, वे घर से नहीं हटेंगी।
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और घर में घुसने के असली कारण जानने का प्रयास भी कर रही है। जल्द ही मामला सामने आ जाएगा कि ये मामला दस लाख रुपयों का है या इसके पीछे बात कुछ और भी है।
पुलिस ने सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी। मामला अभी जांच के अधीन है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।