scriptChallan : सहारनपुर में स्कूली बच्चों के अभिभावकों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगा | Challan: Parents of school children in Saharanpur fined 25000 | Patrika News
सहारनपुर

Challan : सहारनपुर में स्कूली बच्चों के अभिभावकों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगा

Challan : जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों के बाहर वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यहां जो नालाबिग छात्र-छात्राएं दुपहिया वाहनों पर पहुंचे उनके चालान किए गए।

सहारनपुरMay 08, 2025 / 06:02 pm

Shivmani Tyagi

Challan

स्कूल के बाहर वाहनों की चेकिंग करते एसपी ट्रैफिक और एसडीएम

Challan : सहारनपुर में छह स्कूली बच्चों के अभिभावकों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। ये सभी वो बच्चे हैं जो 18 वर्ष से कम आयु में स्कूटी और बाइक चलाकर स्कूल जा रहे थे। पुलिस ने 25-25 हजार का चालान करते हुए इनके अभिभावकों को मौके पर बुलाया और दूसरी बार यह गलती दोहराने पर अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की चेतावनी देते हुए बच्चों को छोड़ा।

जिलाधिकारी के आदेशों पर चला अभियान

जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों पर ये अभियान चला है। जिलाधिकारी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सहारनपुर में नाबालिग बच्चे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए जान जाोखिम में डाल रहे हैं। 16 साल से भी कम आयु के छात्र-छात्राएं दुपहिया वाहन चला रहे हैं, दुपहिया वाहनों से स्कूल जा रहे हैं। ऐसे में इनकी जान को खतरा है। अभिभावक भी इस ओर गंभीर नहीं हैं। इन्ही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर नाबालिग छात्र-छात्राओं के वाहन सीज करने के निर्देश दिए थे। यह भी कहा था कि ऐसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाए।

पूरे माह चलेगा ( Challan ) अभियान

जिलाधिकारी के निर्देशन में यह अभियान अब पूरे माह चलेगा। ट्रैफिक पुलिस अभियान के तहत अलग-अलग स्कूलों के बाहर खड़े होकर छात्र-छात्राओं के वाहनों के चेकिंग करेगी। इस दौरान अगर नाबालिग छात्र-छात्राएं स्कूटी या दुपहिया वाहन चलाते हुए मिलती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इनके वाहन मौके पर ही सीज किए जाए। इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि यदि एक से अधिक बार लापरवाही सामने आती है तो अभिभावकों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाए।

Hindi News / Saharanpur / Challan : सहारनपुर में स्कूली बच्चों के अभिभावकों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगा

ट्रेंडिंग वीडियो