घटना के बाद तत्काल डायल 100 पर फोन लगाया गया था, लेकिन पुलिस करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची। साथ ही एंबुलेंस बुलाने भी फोन लगाया था, लेकिन एंबुलेंस व्यस्त होने पर खुरई से भेजने के लिए कहा था, जो नहीं पहुंची।
आरोपियों ने कुछ ही दूरी पर प्रभाशंकर साहू के मकान, जहां नीचे ज्वेलरी सहित अन्य दुकानें खुली हुई हैं, वहां घुसने का प्रयास किया था और अंधेरा करने के लिए बल्ब, होल्डर तोड़ दिया था। इसके बाद गेट को काटने का प्रयास किया, लेकिन लोगों के जागने के बाद आरोपी भाग निकले। एक आरोपी जूता भी छोड़ गया। यहां फिंगर प्रिंट लेने आई टीम को पैरों के निशान भी मिले हैं। साथ ही सीसीटीव फुटेज में कुछ लोग नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरे मकान में घटना को अंजाम दिया।
घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से फुटेज तलाशे जा रहे हैं। टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जाएगी।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना