mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक शहर का नाम बदला जा सकता है। स्थानीय भाजपा विधायक ने इसकी मांग उठाते हुए सीएम मोहन यादव को पत्र भी लिखा है। मामला सागर जिले की देवरी का है। देवरी विधानसभा से भाजपा विधायक ने देवरी का नाम बदलने की मांग करते हुए सीएम को पत्र लिखा है। अपने पत्र में विधायक ने देवरी का नया नाम भी सीएम मोहन यादव को लिखकर भेजा है।
सागर जिले की देवरी विधानसभा से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने अपनी विधानसभा देवरी का नाम बदलकर देवपुरी करने की मांग सीएम मोहन यादव से की है। विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने सीएम को जो खत लिखा है उसमें उन्होंने लिखा है- बुंदेली भाषा के आधार पर देवरी नाम के कई अनर्थ निकलते हैं और खासकर महिलाओं से बातचीत में ये अशोभनीय लगता है इसलिए देवरी का नाम बदलकर देवपुरी करना चाहिए।
सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र में विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने ये भी बताया है कि देवरी का नाम पहले देवपुरी था लेकिन 1813 में लगी भीषण अग्निकांड में पूरा नगर जल गया था। बाद में नगर का पुनर्निमाण हुआ और फिर देवपुरी से अपभ्रंश होते होते यहां का नाम देवरी पड़ गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों के गांवों और कस्बों के जिस तरह से बीते दिनों नाम बदले गए हैं उसके बाद देवरी विधानसभा के लोग भी देवरी का नाम बदलकर देवपुरी करना चाहते हैं।